Hindi News
›
Education
›
NEET UG Counselling 2022 MCC Withdraws MBBS Seat From Mop-Up Round Seat Matrix
{"_id":"638761a00e170052a33d344a","slug":"neet-ug-counselling-2022-mcc-withdraws-mbbs-seat-from-mop-up-round-seat-matrix","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NEET UG Counselling: नीट यूजी मॉप-अप राउंड सीट मैट्रिक्स पर अहम नोटिस जारी, इस कॉलेज में घटी MBBS सीट","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
NEET UG Counselling: नीट यूजी मॉप-अप राउंड सीट मैट्रिक्स पर अहम नोटिस जारी, इस कॉलेज में घटी MBBS सीट
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 30 Nov 2022 07:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड सीट मैट्रिक्स से सीट हटाने की जानकारी दी है।
NEET UG Counselling 2022: देश भर के विभिन्न कॉलेजों में मेडिकल दाखिलों के लिए नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए एमसीसी ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड सीट मैट्रिक्स से सीट हटाने की जानकारी दी है।
मेडिकल प्रवेशार्थी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर नीट यूजी मॉप-अप राउंड काउंसलिंग से वापस ली गई MBBS सीट का विवरण देख सकते हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बताया कि केएस हेगड़े मेडिकल एकेडमी (इंस्टीट्यूट कोड- 200338), डेरलकट्टे, मैंगलोर से पेड कोटा की सीटों से एमबीबीएस की एक सीट वापस ले ली गई है।
एमसीसी के एक बयान के अनुसार कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को यूजी काउंसलिंग 2022 के मॉप-अप राउंड के सीट मैट्रिक्स से उपरोक्त सीट को हटाने के लिए केएस हेगड़े मेडिकल एकेडमी (इंस्टीट्यूट कोड- 200338), डेरलकट्टे, मैंगलोर से सूचना मिली है। इसलिए, डीजीएचएस के एमसीसी ने मॉप-अप राउंड की सीट मैट्रिक्स से यूजी सीट को वापस ले लिया है। नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड पंजीकरण चल रहा है और दो दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगा।
नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग और च्वॉइस लॉकिंग लिंक दो दिसंबर को रात 11:55 बजे तक सक्रिय हो जाएंगे। जबकि मॉप-अप राउंड के दाखिलों के लिए सत्यापन प्रक्रिया तीन से चार दिसंबर तक होगी और सीट आवंटन की प्रक्रिया पांच दिसंबर और छह दिसंबर को आयोजित की जाएगी। नीट अंडर ग्रेजुएट मॉप-अप राउंड का सीट आवंटन परिणाम सात दिसंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को आठ दिसंबर से 12 दिसंबर, 2022 के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।