लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Gujarat University 2nd 4th and 6th Semester Exams 2021 cancelled all students to be promoted

गुजरात यूनिवर्सिटी: दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द, बिना एग्जाम पास होंगे छात्र

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Sat, 22 May 2021 11:56 AM IST
सार

  • गुजरात सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों की यूजी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
  • यूजी के छात्र इस साल बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में पदोन्नत होंगे।

Gujarat University 2nd 4th and 6th Semester Exams 2021 cancelled all students to be promoted
विद्यार्थी (फाइल फोटो) - फोटो : PTI

विस्तार

गुजरात सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों की स्नातक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण पैदा हुए स्थिति के चलते यह फैसला लिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सभी विश्वविद्यालयों की यूजी परीक्षाओं को रद्द करने और विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मेडिकल और पैरामेडिकल कार्यक्रमों को छोड़कर गुजरात विश्वविद्यालयों में दूसरे चौथे और छठे सेमेस्टर के 9.5 लाख से अधिक छात्रों को योग्यता-आधारित प्रगति प्रदान करने की घोषणा की है।



इसे भी पढ़ें-'आम की टोकरी' कविता: एनसीईआरटी की सफाई, स्थानीय भाषाओं को बच्चों तक पहुंचाना लक्ष्य



सूबे में मेडिकल और पैरा-मेडिकल पाठ्यक्रमों के अलावा यूजी के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और इन सभी सेमेस्टर के छात्रों को उनकी योग्यता के हिसाब से प्रगति देने का फैसला लिया है। ये सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी अगली कक्षाओं में बिना परीक्षा के ही प्रमोट होंगे।

इसे भी पढ़ें-यूजीसी: ऑनलाइन पढ़ाया जाए 40 फीसदी पाठ्यक्रम, ऑफलाइन 60 फीसदी, परीक्षाओं पर दिए ये सुझाव


सूबे के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों की यूजी की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, अभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के मापदंड जारी नहीं हुए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात जल्द ही छात्रों को किस आधार पर पास किया जाएगा इसकी क्राइटेरिया जारी करेगी। इससे पहले सूबे की सरकार ने नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से लगभग सभी राज्यों में कॉलेजों की यूजी और पीजी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed