बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा दे चुके विद्यार्थी तैयार रहे। उनका रिजल्ट जारी होने वाला है। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम जारी करने की तिथि और समय घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को दोपहर साढ़े तीन बजे जारी किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के अपर शिक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 20 मार्च, 2021 को दसवीं परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी। हालांकि, इस बार बोर्ड की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रिजल्ट जारी करने के लिए होने वाली प्रेस वार्ता टाल दी गई है। रिजल्ट देखने का तरीका और सीधा लिंक खबर में दिया गया है। रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड करने का कार्य भी पूरा हो गया है। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त होना जरूरी होते हैं।
पिछले साल यह था पास प्रतिशत
बता दें कि गत वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। तब 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 26 मई, 2020 को जारी किया गया था। बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 5,24,217 द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी तीसरी श्रेणी से पास हुए थे।
यहां देख सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दी गए पांच वेबसाइट पर देख सकेंगे। ध्यान दें कि रिजल्ट जारी होने पर तकनीकी समस्या के कारण बोर्ड की वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी बिहार बोर्ड के रिजल्ट सबसे तेज और जल्दी एसएमएस और ई-मेल पर पाने के लिए अभी रजिस्टर करें MyResult पर। छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा results.amarujala.com पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी हमारी वेबसाइट results.amarujala.com पर रजिस्ट्रेशन करके एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल पर एसएमएस और ई-मेल के जरिये भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- परीक्षा परिणाम रिजल्ट देखने के लिए बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज पर रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
विस्तार
बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा दे चुके विद्यार्थी तैयार रहे। उनका रिजल्ट जारी होने वाला है। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम जारी करने की तिथि और समय घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को दोपहर साढ़े तीन बजे जारी किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के अपर शिक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 20 मार्च, 2021 को दसवीं परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी। हालांकि, इस बार बोर्ड की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रिजल्ट जारी करने के लिए होने वाली प्रेस वार्ता टाल दी गई है। रिजल्ट देखने का तरीका और सीधा लिंक खबर में दिया गया है। रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड करने का कार्य भी पूरा हो गया है। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त होना जरूरी होते हैं।
पिछले साल यह था पास प्रतिशत
बता दें कि गत वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। तब 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 26 मई, 2020 को जारी किया गया था। बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 5,24,217 द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी तीसरी श्रेणी से पास हुए थे।
यहां देख सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दी गए पांच वेबसाइट पर देख सकेंगे। ध्यान दें कि रिजल्ट जारी होने पर तकनीकी समस्या के कारण बोर्ड की वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी बिहार बोर्ड के रिजल्ट सबसे तेज और जल्दी एसएमएस और ई-मेल पर पाने के लिए अभी रजिस्टर करें MyResult पर। छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा results.amarujala.com पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी हमारी वेबसाइट results.amarujala.com पर रजिस्ट्रेशन करके एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल पर एसएमएस और ई-मेल के जरिये भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- परीक्षा परिणाम रिजल्ट देखने के लिए बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- नए पेज पर रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।