ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन कर ठगी करने वाले एक कथित डिजिटल चैनल के मालिक को गिरफ्तार किया है। इस बार आरोपी व उसके साथी पॅाश इलाके ग्रेटर कैलाश-एक में रहने वाले वकील से पांच करोड़ रुपये मांग रहे थे। उन्होंने वकील का स्टिंग ऑपरेशन कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी एके चौधरी वाहन चोरी करने वाले नबाब गिरोह का बदमाश रहा है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उसके फरार दो साथी अंबर जेटली और मोबिन खान की तलाश कर रही है। दक्षिण जिला का पुलिस का दावा है कि आरोपी स्टिंग ऑपरेशन कर पांच से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार, वकील ने ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि फिल्म सिटी नोएडा में एक डिजिटल चैनल चलाने वाले कुछ लोग उनके घर आए और उनका स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। अब आरोपी पांच करोड़ रुपये मांग रहे हैं। रुपये नहीं देने पर स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारण की धमकी दी गई।
ग्रेटर कैलाश थानाध्यक्ष सोमनाथ पारूथी की टीम ने जांच शुरू की और आरोपी अफसर अली उर्फ एके चौधरी (37) को बुधवार रात पीड़ित के घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सेक्टर-78, नोएडा में डिजिटल चैनल चलाता है। उसके खिलाफ खोड़ा (गाजियाबाद) में एक और दिल्ली में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ यूपी में वाहन चोरी के दर्ज मामले भी सामने आए हैं। उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पैसे वाले लोगों की तलाश करते थे। इसके बाद उनसे किसी तरह संपर्क कर स्टिंग ऑपरेशन कर लेते थे। स्टिंग ऑपरेशन में ये हाईप्रोफाइल लोगों के खिलाफ उल्टा-सीधा बयान ले लेते थे और फिर उसे चलाने की धमकी देते थे। ये पीड़ित को कई बार उसके बयान के लिए भी फोन कर स्टिंग ऑपरेशन कर लेते थे। अवैध वसूली करने के लिए उसने कुछ लोगों को काम पर रखा हुआ था। अंबर जेटली वकील को पहले से जानता था।
ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन कर ठगी करने वाले एक कथित डिजिटल चैनल के मालिक को गिरफ्तार किया है। इस बार आरोपी व उसके साथी पॅाश इलाके ग्रेटर कैलाश-एक में रहने वाले वकील से पांच करोड़ रुपये मांग रहे थे। उन्होंने वकील का स्टिंग ऑपरेशन कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी एके चौधरी वाहन चोरी करने वाले नबाब गिरोह का बदमाश रहा है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उसके फरार दो साथी अंबर जेटली और मोबिन खान की तलाश कर रही है। दक्षिण जिला का पुलिस का दावा है कि आरोपी स्टिंग ऑपरेशन कर पांच से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार, वकील ने ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि फिल्म सिटी नोएडा में एक डिजिटल चैनल चलाने वाले कुछ लोग उनके घर आए और उनका स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। अब आरोपी पांच करोड़ रुपये मांग रहे हैं। रुपये नहीं देने पर स्टिंग ऑपरेशन के प्रसारण की धमकी दी गई।
ग्रेटर कैलाश थानाध्यक्ष सोमनाथ पारूथी की टीम ने जांच शुरू की और आरोपी अफसर अली उर्फ एके चौधरी (37) को बुधवार रात पीड़ित के घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सेक्टर-78, नोएडा में डिजिटल चैनल चलाता है। उसके खिलाफ खोड़ा (गाजियाबाद) में एक और दिल्ली में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ यूपी में वाहन चोरी के दर्ज मामले भी सामने आए हैं। उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पैसे वाले लोगों की तलाश करते थे। इसके बाद उनसे किसी तरह संपर्क कर स्टिंग ऑपरेशन कर लेते थे। स्टिंग ऑपरेशन में ये हाईप्रोफाइल लोगों के खिलाफ उल्टा-सीधा बयान ले लेते थे और फिर उसे चलाने की धमकी देते थे। ये पीड़ित को कई बार उसके बयान के लिए भी फोन कर स्टिंग ऑपरेशन कर लेते थे। अवैध वसूली करने के लिए उसने कुछ लोगों को काम पर रखा हुआ था। अंबर जेटली वकील को पहले से जानता था।