पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नई दिल्ली। कोरोना से पहले बाल टीकाकरण को पूरा करने के लिए दिल्ली के सभी जिलों में काम तेज हो चुका है। आगामी 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण कार्यक्रम की लॉन्चिंग करेंगे। ऐसे में दूसरे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव न पड़े इसलिए बाल और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को पूरा करने के लिए सभी जिलों में काम तेज हो चुका है।
पूर्वी दिल्ली जिला के लक्ष्मी नगर इलाके में बुधवार को दिया जाने वाला टीका एक दिन पहले मंगलवार को ही दे दिया गया। 32 वर्षीय राजबाला ने बताया कि उनका बच्चा तीन माह का है। उसे टीका दिया जाना है। बुधवार को टीका के लिए उन्हें बुलाया था लेकिन सोमवार शाम को आशा कर्मचारी ने फोन पर कहा कि मंगलवार को ही टीका लेने आना होगा क्योंकि फिर कोरोना का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
वहीं, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के चलते अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर असर न पड़े, इसके लिए सभी जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही हर अस्पताल को स्पष्ट आदेश है कि कोरोना टीकाकरण के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सहित पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा था लेकिन दिल्ली सरकार अब इस जोखिम को उठाना नहीं चाहती है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद पांच वर्ष तक की आयु के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाला टीका दो दिन पहले ही लगाया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण को लेकर फिलहाल एक सप्ताह का वक्त लग सकता है। ऐसे में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका कोर्स से दूरी न बने इसके लिए सरकार ने दो दिन पहले से उन्हें केंद्र पर बुलाकर टीका देना शुरू कर दिया है।
विभाग के मुताबिक कोरोना टीकाकरण के लिए 40 फीसदी स्टाफ को तैनात किया है। ताकि अन्य कर्मचारियों को दूसरी सेवाओं में भी कार्यरत किया जा सके।
नई दिल्ली। कोरोना से पहले बाल टीकाकरण को पूरा करने के लिए दिल्ली के सभी जिलों में काम तेज हो चुका है। आगामी 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण कार्यक्रम की लॉन्चिंग करेंगे। ऐसे में दूसरे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव न पड़े इसलिए बाल और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को पूरा करने के लिए सभी जिलों में काम तेज हो चुका है।
पूर्वी दिल्ली जिला के लक्ष्मी नगर इलाके में बुधवार को दिया जाने वाला टीका एक दिन पहले मंगलवार को ही दे दिया गया। 32 वर्षीय राजबाला ने बताया कि उनका बच्चा तीन माह का है। उसे टीका दिया जाना है। बुधवार को टीका के लिए उन्हें बुलाया था लेकिन सोमवार शाम को आशा कर्मचारी ने फोन पर कहा कि मंगलवार को ही टीका लेने आना होगा क्योंकि फिर कोरोना का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
वहीं, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के चलते अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर असर न पड़े, इसके लिए सभी जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही हर अस्पताल को स्पष्ट आदेश है कि कोरोना टीकाकरण के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सहित पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा था लेकिन दिल्ली सरकार अब इस जोखिम को उठाना नहीं चाहती है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद पांच वर्ष तक की आयु के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाला टीका दो दिन पहले ही लगाया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण को लेकर फिलहाल एक सप्ताह का वक्त लग सकता है। ऐसे में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका कोर्स से दूरी न बने इसके लिए सरकार ने दो दिन पहले से उन्हें केंद्र पर बुलाकर टीका देना शुरू कर दिया है।
विभाग के मुताबिक कोरोना टीकाकरण के लिए 40 फीसदी स्टाफ को तैनात किया है। ताकि अन्य कर्मचारियों को दूसरी सेवाओं में भी कार्यरत किया जा सके।