लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Chief Minister Kejriwal targeted BJP said efforts are being made to stop every good work

केजरीवाल बोले: जारी रहेगी दिल्ली की योगशाला, सुकेश का आरोप मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने की कोशिश

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 02 Nov 2022 02:56 AM IST
सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके  कई मुद्दों के लेकर भाजपा पर  हमला बोला है। साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार दिल्ली में अच्छा काम कर रही है।           

अरविंद केजरीवाल(फाइल)
अरविंद केजरीवाल(फाइल) - फोटो : Social Media

विस्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने  कहा कि हर अच्छे काम को  रोकने की कोशिश की जा रही है। अब इनका अगला टारगेट मोहल्ला क्लीनिक है। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।


जारी रहेगी दिल्ली की योगशाला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में मुफ्त योग कक्षाएं जारी रखने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, दिल्ली की योगशाला रोकने की उपराज्यपाल की कोशिश कामयाब नहीं होगी। सरकार अपने स्तर से योग शिक्षकों को भुगतान करेगी।भाजपा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने साजिश के तहत योगशाला बंद कर दी। योगशाला बंद नहीं होने दूंगा चाहे योगशाला की फीस टीचर्स को भीख मांग कर देनी पड़े। केजरीवाल ने आगे कहा कि राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों को ठीक किया है। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था शानदार है। भाजपा के लोग  साजिश के तहत दिल्ली सरकार के कामों को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता इनको जवाब देगी।

 

सुकेश चंद्रशेखर के आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए देने के दावे को केजरीवाल ने झूठा बताया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर की कहानी बनाई है। बीजेपी सुकेश चंद्रशेखर के कंधे से बंदूक चलाने की कोशिश कर रही है। पंजाब चुनाव से पहले ये लोग कुमार विश्वास को लेकर आए थे।  
 

 केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार 
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने सुकेश चन्द्रशेखर के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उगाही करने वाली पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी है। आम आदमी पार्टी ठग से हर महीने 2 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी ले रही थी। साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश ने कई लोगों के साथ ठगी की है दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन सुकेश चन्द्रशेखर  के दोस्त हैं। भाजपा ने कहा कि टीम केजरीवाल भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल है।आम आदमी पार्टी ठग पार्टी बन गई है।  

               

   

       
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;