Hindi News
›
Cricket
›
IPL 2022 Retention which three players can pick new teams from auction pool
{"_id":"61a7477edbaa9a1797287e53","slug":"ipl-2022-retention-which-three-players-can-pick-new-teams-from-auction-pool","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2022: लखनऊ के साथ जुड़ सकते हैं राहुल, राशिद और हार्दिक, वार्नर-अय्यर पर होगी अहमदाबाद की नजर","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IPL 2022: लखनऊ के साथ जुड़ सकते हैं राहुल, राशिद और हार्दिक, वार्नर-अय्यर पर होगी अहमदाबाद की नजर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 01 Dec 2021 03:29 PM IST
सार
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम केएल राहुल, राशिद खान और हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वहीं अहमदाबाद की टीम डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर और युजवेन्द्र चहल को अपने साथ जोड़ सकती है।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी आठ टीमों ने अपने रीटने किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 27 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है और सभी टीमों के कई अहम खिलाड़ी नीलामी के लिए पूल में शामिल हो चुके हैं। आईपीएल की दो नई टीमें इनमें से तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं, जिसमें अधिकतम दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी हो सकता है। लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें इन तीन खिलाड़ियों में ही अपना कप्तान ढूंढ़ने की कोशिश करेंगी।
आईपीएल की सभी टीमों ने जिन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें अधिकतर विदेशी खिलाड़ी हैं। हालांकि लखनऊ और अहमदाबाद अधिकतम एक-एक विदेशी खिलाड़ी को ही अपने साथ जोड़ सकती हैं। ऐसे में सिर्फ दो ही विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी से पहले टीम में शामिल किया जा सकता है। डेविन वार्नर और राशिद खान का नाम इसमें सबसे ऊपर है।
लखनऊ के साथ जुड़ सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
लखनऊ की टीम जनवरी 2022 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या और राशिद खान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। कई खबरों में ऐसा भी कहा गया है कि यो दोनों खिलाड़ी पहले ही लखनऊ के साथ संपर्क में हैं। ऐसे में इन दोनों के लखनऊ में जाने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। राहुल को लखनऊ की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या को भी लखनऊ की टीम में ऑक्शन से पहले लिया जा सकता है। पिछले वर्ल्डकप में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, लेकिन बाद में मौका मिलने पर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। आईपीएल में भी वो एक बार फिर लय में आ सकते हैं और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा हर्षल पटेल, अवेश खान, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद शमी, कगिसो रबादा, शिखर धवन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, टेंट बोल्ट और जेसन रॉय जैसे खिलाड़ियों पर भी इन दोनों फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।
अहमदाबाद के साथ जुड़ सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
अहमदाबाद की टीम डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर और युजवेन्द्र चहल को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वार्नर 2021 आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बाद वर्ल्डकप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर को भी यह टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी। इन्हीं दोनों में से कोई एक खिलाड़ी अहमदाबाद का कप्तान बन सकता है। इनके अलावा युजवेन्द्र चहल या मोहम्मद शमी को भी अहमदाबाद की टीम में शामिल किया गया है।
अहमदाबाद इन खिलाड़ियों पर भी करेगी विचार
हर्षल पटेल, अवेश खान, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद शमी, कगिसो रबादा, शिखर धवन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, टेंट बोल्ट और जेसन रॉय पर भी अहमदाबाद की टीम विचार करेगी। हालांकि वार्नर के अलावा किसी विदेशी खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना कम है, लेकिन चहल की जगह पर किसी युवा खिलाड़ी मोहम्मद शमी को यह टीम अपने साथ जोड़ सकती है।
विस्तार
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी आठ टीमों ने अपने रीटने किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुल 27 खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है और सभी टीमों के कई अहम खिलाड़ी नीलामी के लिए पूल में शामिल हो चुके हैं। आईपीएल की दो नई टीमें इनमें से तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं, जिसमें अधिकतम दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी हो सकता है। लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें इन तीन खिलाड़ियों में ही अपना कप्तान ढूंढ़ने की कोशिश करेंगी।
विज्ञापन
आईपीएल की सभी टीमों ने जिन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें अधिकतर विदेशी खिलाड़ी हैं। हालांकि लखनऊ और अहमदाबाद अधिकतम एक-एक विदेशी खिलाड़ी को ही अपने साथ जोड़ सकती हैं। ऐसे में सिर्फ दो ही विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी से पहले टीम में शामिल किया जा सकता है। डेविन वार्नर और राशिद खान का नाम इसमें सबसे ऊपर है।
लखनऊ के साथ जुड़ सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
लखनऊ की टीम जनवरी 2022 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या और राशिद खान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। कई खबरों में ऐसा भी कहा गया है कि यो दोनों खिलाड़ी पहले ही लखनऊ के साथ संपर्क में हैं। ऐसे में इन दोनों के लखनऊ में जाने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। राहुल को लखनऊ की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या को भी लखनऊ की टीम में ऑक्शन से पहले लिया जा सकता है। पिछले वर्ल्डकप में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, लेकिन बाद में मौका मिलने पर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। आईपीएल में भी वो एक बार फिर लय में आ सकते हैं और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा हर्षल पटेल, अवेश खान, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद शमी, कगिसो रबादा, शिखर धवन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, टेंट बोल्ट और जेसन रॉय जैसे खिलाड़ियों पर भी इन दोनों फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।
अहमदाबाद के साथ जुड़ सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
अहमदाबाद की टीम डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर और युजवेन्द्र चहल को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वार्नर 2021 आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बाद वर्ल्डकप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर को भी यह टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी। इन्हीं दोनों में से कोई एक खिलाड़ी अहमदाबाद का कप्तान बन सकता है। इनके अलावा युजवेन्द्र चहल या मोहम्मद शमी को भी अहमदाबाद की टीम में शामिल किया गया है।
अहमदाबाद इन खिलाड़ियों पर भी करेगी विचार
हर्षल पटेल, अवेश खान, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद शमी, कगिसो रबादा, शिखर धवन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, टेंट बोल्ट और जेसन रॉय पर भी अहमदाबाद की टीम विचार करेगी। हालांकि वार्नर के अलावा किसी विदेशी खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना कम है, लेकिन चहल की जगह पर किसी युवा खिलाड़ी मोहम्मद शमी को यह टीम अपने साथ जोड़ सकती है।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।