राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल-8 सीजन में अभी तक अजेय है। किंग्स इलेवन पंजाब को मंगलवार को अपने इस प्रतिद्वंद्वी के विजयरथ को रोकने के लिए पूरा दम लगाना होगा।
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 5 मैचों में सभी विपक्षी टीमों की चुनौती को ध्वस्त किया है। इनमें से चार जीतें लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की जबकि रविवार को चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ 157 रन के लक्ष्य को उन्होंने औसत दर्जे का बनाकर रख दिया।
ओपनर शेन वाटसन और अंजिक्य रहाणे ने पहले विकेट पर 144 रनों की साझेदारी की थी। रहाणे अब तक 57.75 की औसत से 231 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा हो रहा है।
टीम एक इकाई के रूप में खेलती नजर आ रही है। स्पिनर प्रवीण ताम्बे पांच मैचों में 6.76 की इकानोमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं। उधर किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी तो ठीक-ठाक है लेकिन बल्लेबाज आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पिछले साल की उपविजेता ने इस सीजन में बेहद साधारण शुरुआत की है।
टीम 4 मैचों में केवल एक जीत ही हासिल कर पाई है। उनके ओपनर वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं दिला पा रहे हैं। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में डेविड मिलर की जगह आलराउंडर थिषारा परेरा को लाने का कदम भी सही नहीं रहा। सबसे बड़ी चिंता ग्लेन मैक्सवेल की खराब फार्म है। अब तक वह 15.25 की औसत से 61 रन बना पाए हैं जबकि विश्व कप में और पिछले साल यूएई में हुए मैचों के दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
टीम राजस्थान रॉयल्स: शेन वाटसन (कप्तान), अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित नागेंद्र शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुडा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याज्ञनिक, जेम्स फॉकनेर, केन रिचर्ड्सन, करुण नायर, प्रवीण ताम्बे, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मोरिस, जुआन थेरन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सालुंके, सागर त्रिवेदी और प्रदीप साहू।
टीम किंग्स इलेवन पंजाब: जॉर्ज बैली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, अनुरीत सिंह, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, योगेश गोलवेलकर, गुरकीरत सिंह मान, बेरुअन हैड्रिंक्स, मिचेल जानसन, करणवीर सिंह, शेन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, निखिल नाइक, अक्षर पटेल, थिषारा परेरा, ऋदिमान साहा, संदीप शर्मा, शिवम शर्मा, शरदुल ठाकुर और मनन वोहरा।