आईपीएल 2020 में जब करोड़ों में खरीदे गए कई खिलाड़ी फेल रहे तब जेसन होल्डर ने अचानक से टूर्नामेंट में आकर हैदराबाद की किस्मत बदलकर रख दी है। होल्डर के प्रदर्शन के बाद अब शायद टूर्नामेंट की अन्य फ्रैंचाइजियां अगली बार से खिलाड़ियों के चयन के लिए थोड़ा और रिसर्च जरूर करना चाहेंगी। खैर हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के टेस्ट टीम के कप्तान और टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर जेसन होल्डर की, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से कम समय में ही सुर्खियां बटोर ली हैं।