लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL vs WPL Indian premier league and Women premier league Stats Comparison

IPL vs WPL: रन बनाने में पुरुषों से कम नहीं महिलाएं, भारतीयों से आगे विदेशी खिलाड़ी, देखें दोनों लीग के आंकड़े

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 23 Mar 2023 07:54 PM IST
सार

आईपीएल के 15 सीजन में औसतन प्रति ओवर 8.14 रन बने हैं, जबकि महिला प्रीमियर लीग में अब तक हर ओवर में औसतन 8.17 रन बने हैं। हालांकि, दोनों लीगों के पहले सीजन की तुलना करें तो आईपीएल थोड़ा आगे है। 
 

IPL vs WPL Indian premier league and Women premier league Stats Comparison
महिला प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महिला प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस लीग में अब आखिरी दो मुकाबले शेष हैं। पहले एलिमिनेटर में मुंबई और यूपी के टीम आपस में भिड़ेंगी। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली का सामना करेगी। महिला प्रीमियर लीग का इंतजार लंबे समय से हो रहा है और इसका पहला सीजन सुपरहिट रहा है। भले ही सभी मैच मुंबई के दो मैदानों में खेले गए हों और आईपीएल की तुलना में इस लीग में टीमों की संख्या आधी हो, लेकिन पहले सीजन में महिला प्रीमियर लीग ने काफी लोकप्रियता बटोरी है और महिलाओं ने दिखाया है कि वह फटाफट क्रिकेट में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। 


अंतरराष्ट्रीय टी20 महिला क्रिकेट में अक्सर दो टीमों के बीच खिलाड़ियों के कौशल में काफी ज्यादा अंतर होता है और इसका असर आकड़ों में भी दिखाई देता है, लेकिन महिला प्रीमियर लीग में टीमों के बीच कांटे की टक्कर थी और कई रोमांचक मैच देखने को मिले। महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में हम आईपीएल के साथ इसकी तुलना कर रहे हैं। 

IPL vs WPL Indian premier league and Women premier league Stats Comparison
सोफी डिवाइन - फोटो : WPL
औसत रन रेट में कांटे की टक्कर
आईपीएल के 15 सीजन में कुल 15 टीमों के बीच 951 मैच हुए हैं। इनमें से 14 मैच टाई और पांच बेनतीजा रहे हैं। इस दौरान एक विकेट गिरने में 26.62 रन बने हैं। आरसीबी ने अब तक सबसे बड़ा 263 रन का स्कोर बनाया और 49 रन का सबसे छोटा स्कोर भी इसी टीम ने बनाया। इस दौरान सभी टीमों ने मिलकर प्रति ओवर 8.14 के रन रेट से रन बनाए हैं। 

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और इस सीजन एक ओवर में औसतन 8.30 रन बने थे। वहीं, आईपीएल का आखिरी सीजन 2022 में खेला गया, जिसमें प्रति ओवर 8.54 रन बने थे। इस लिहाज से आईपीएल में रन गति ज्यादा है, लेकिन औसतन रन गति के मामले में दोनों लीगें लगभग बराबरी पर हैं। महिला प्रीमियर लीग में अब तक एक ओवर में औसतन 8.17 रन बने हैं, जबकि आईपीएल की औसत रन गति 8.14 प्रति ओवर है।

IPL vs WPL Indian premier league and Women premier league Stats Comparison
मेग लेनिंग और एलीसा हीली - फोटो : WPL
भारतीय लीग में चमकीं विदेशी खिलाड़ी
डबल्यूपीएल के लीग स्टेज में खेले गए 20 मुकाबलों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसी विदेशी खिलाड़ी ने जीता। महिला प्रीमियर लीग की हर टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा निर्भर है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप पांच खिलाड़ियों में सभी नाम विदेशी खिलाड़ियों के हैं। गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप पांच खिलाड़ियों में मुंबई की साइका इशाक एकमात्र भारतीय हैं।

दिल्ली के लिए लेनिंग और मारिजैन कप, मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज, नताली शिवर-ब्रंट और अमेलिया कर, यूपी के लिए एलिसा हीली, ताहिला मैकग्रा और ग्रेस हैरिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सोफी डिवाइन और एलिस पेरी, और गुजरात जायंट्स के लिए एश्ले गार्डनर और किम गर्थ ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

IPL vs WPL Indian premier league and Women premier league Stats Comparison
साइका इशाक - फोटो : सोशल मीडिया
सबसे महंगी मंधाना फ्लॉप, 10 लाख की साइका चमकीं
इस लीग में भारतीय महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में अपनी धमाकेदार पारी से टूर्नामेंट की यादगार शुरुआत की थी। इस लीग में भारतीय खिलाड़ी पांच बार ही प्लेयर ऑफ द मैच बनी हैं और इनमें से तीन बार हरमनप्रीत ने यह अवॉर्ड जीता है। हरमनप्रीत के अलावा शेफाली वर्मा, हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया भी अच्छी फॉर्म में रही हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने भी दिल्ली के लिए कमाल किया है।

भारतीय टीम की कई स्टार खिलाड़ी इस लीग में फ्लॉप रही हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम आरसीबी की कप्तान और लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना (3.20 करोड़ रुपये) का है। वह अब तक कप्तानी का दबाव नहीं झेल पाई हैं और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन खराब रहा है। उनके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है।

IPL vs WPL Indian premier league and Women premier league Stats Comparison
आरसीबी बनाम मुंबई - फोटो : सोशल मीडिया
साइका और श्रेयंका ने बनाया नाम
आईपीएल के जरिए कई घरेलू खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई और महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी कई खिलाड़ियों ने कमाल कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश की है। मुंबई की ऑफ स्पिनर साइका इशाक इनमें सबसे आगे हैं। 27 साल की साइका इशाक 

ऐसा कहने के बाद, कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने कुछ शानदार प्रदर्शन के साथ अपना नाम बनाया। बाएं हाथ के स्पिनर इशाक उस सूची के शीर्ष पर थे क्योंकि उन्होंने लीग चरण को संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया था। बंगाल के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को लगातार आउट करने के लिए काफी कौशल और संयम के साथ गेंदबाजी की।

आरसीबी के लिए युवा श्रेयंका पाटिल और कनिका आहूजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। पाटिल ने स्पिन ऑलराउंडर के रूप में काफी उम्मीदें जगाई हैं। आहूजा ने 30 गेंदों में 46 रनों की पारी के साथ आरसीबी को पहली जीत दिलाई थी। दयालन हेमलता ने भी 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेल विस्फोटक फिनिशर के रूप में पहचान बनाई है। हालांकि, उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है।

IPL vs WPL Indian premier league and Women premier league Stats Comparison
महिला प्रीमियर लीग के मैचों में फैंस की अच्छी भीड़ देखने को मिली है - फोटो : सोशल मीडिया
फैंस की भरमार
भारत में महिला क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन महिला क्रिकेट लीग ने फैंस को काफी आकर्षित किया है। इससे साफ होता है कि देश में महिला क्रिकेट का भविष्य शानदार है। हर मैच में अच्छी संख्या में फैंस देखने को मिले। कुछ टिकट मुफ्त में बांटे गए थे, लेकिन फैंस इन मैच को देखने के लिए लंबी कतारों में खड़े थे। ऐसे में महिला क्रिकेट लीग ने पूरी संभावना दिखाई है कि यह लीग भी आईपीएल की तरह लोकप्रिय हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed