Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL vs T20 WC: Sunil Gavaskar and Kapil Dev slams Indian players for choosing IPL before T20 World Cup
{"_id":"6189363f1ca7c8329a33df60","slug":"ipl-vs-t20-wc-sunil-gavaskar-and-kapil-dev-slams-indian-players-for-choosing-ipl-before-t20-world-cup","type":"story","status":"publish","title_hn":"T20 WC vs IPL: गावस्कर और कपिल देव भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के, कहा- देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC vs IPL: गावस्कर और कपिल देव भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के, कहा- देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Nov 2021 08:08 PM IST
सार
दरअसल भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
सुनील गावस्कर और कपिल देव ने टीम इंडिया की आलोचना की है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विराट एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर दो विश्व कप विजेता खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की है। कपिल देव और सुनील गावस्कर ने कहा है कि खिलाड़ियों को ये समझना होगा कि देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा- जब हम वर्कलोड के बारे में बात करते हैं, तो इसे कम करने के लिए क्या भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी कुछ मैच स्किप नहीं कर सकते हैं? क्या वे इसे खेलने से बच सकते थे और भारत के लिए खुद को तरोताजा रख सकते थे? खैर, यह कुछ ऐसा है जिसका सिर्फ वही जवाब दे पाएंगे। विशेष रूप से जब आप जानते हैं कि आप क्वालीफाई करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे, तो क्या कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक लेना चाहिए था और एक सप्ताह, 10 दिन का ब्रेक लेना चाहिए था?
वहीं, कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा- अब हमारे खिलाड़ी देश से ज्यादा आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं। मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए। पहले राष्ट्रीय टीम और फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट होनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए, लेकिन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक बेहतर योजना बनानी चाहिए। आईपीएल और विश्व कप के बीच कुछ समय का अंतर होना चाहिए था। हमारे खिलाड़ी मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
दरअसल भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ही टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार ने भारत के विश्व कप से बाहर होने पर मुहर लगा दी। टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी कोच भरत अरुण और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल और टी-20 विश्व कप के बीच ब्रेक देने का मुद्दा उठाया था।
विस्तार
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विराट एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर दो विश्व कप विजेता खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की है। कपिल देव और सुनील गावस्कर ने कहा है कि खिलाड़ियों को ये समझना होगा कि देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा- जब हम वर्कलोड के बारे में बात करते हैं, तो इसे कम करने के लिए क्या भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी कुछ मैच स्किप नहीं कर सकते हैं? क्या वे इसे खेलने से बच सकते थे और भारत के लिए खुद को तरोताजा रख सकते थे? खैर, यह कुछ ऐसा है जिसका सिर्फ वही जवाब दे पाएंगे। विशेष रूप से जब आप जानते हैं कि आप क्वालीफाई करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे, तो क्या कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक लेना चाहिए था और एक सप्ताह, 10 दिन का ब्रेक लेना चाहिए था?
वहीं, कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा- अब हमारे खिलाड़ी देश से ज्यादा आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं। मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए। पहले राष्ट्रीय टीम और फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट होनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए, लेकिन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक बेहतर योजना बनानी चाहिए। आईपीएल और विश्व कप के बीच कुछ समय का अंतर होना चाहिए था। हमारे खिलाड़ी मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
दरअसल भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ही टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार ने भारत के विश्व कप से बाहर होने पर मुहर लगा दी। टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी कोच भरत अरुण और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल और टी-20 विश्व कप के बीच ब्रेक देने का मुद्दा उठाया था।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।