लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA T20 World Cup 2022: India vs South Africa Weather Forecast, Pitch Report Perth Stadium

IND vs SA Weather Report: क्या भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में भी बारिश बनेगी विलेन, जानें कैसा रहेगा मौसम?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: रोहित राज Updated Sun, 30 Oct 2022 01:51 PM IST
सार

India vs South Africa Weather Forecast T20 World Cup: अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति को देखें तो ग्रुप-2 में भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रनरेट +1.425 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मौसम
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मौसम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

टी20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला रविवार (30 अक्तूबर) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पर्थ में होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराने के बाद मजबूत अफ्रीकी टीम को रौंदने के लिए उतरेगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति को देखें तो ग्रुप-2 में भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रनरेट +1.425 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। उसका नेट रनरेट +5.200 है। जिम्बाब्बे के भी दक्षिण अफ्रीका के बराबर तीन अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट (+0.050) में वह पीछे है।

दोपहर और शाम में बारिश की आशंका
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। बारिश की संभावना दोपहर और शाम के समय है। इस दौरान भारत का मुकाबला नहीं होगा। पाकिस्तान और नीदरलैंड के मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है।

क्या मैच के समय होगी बारिश?
पर्थ में यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। उस समय भारत में शाम के 4:30 बज रहे होंगे। वेदर.कॉम के मुताबिक, पर्थ में रविवार को शाम सात बजे से बारिश की संभावना नहीं है। रात नौ बजे के बाद दो फीसदी बारिश की आशंका है। मैच के दौरान पर्थ में तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोनों टीमें कड़ाके की सर्दी में मैच खेलेंगी।

अगर बारिश होगी तो क्या होगा?
अगर मैच के दौरान बारिश होगी तो पहले तो ओवर घटाए जाएंगे। अंपायर ज्यादा से ज्यादा ओवर कराना चाहेंगे। न्यूनतम पांच ओवर का मैच हो सकता है। अगर पांच-पांच ओवर के मैच की संभावना नहीं बनती है तो मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: T20 WC: शोएब अख्तर ने की 'खिसियानी बिल्ली' वाली हरकत, बोले- जिम्बाब्वे के खिलाफ हम सिर्फ हारे, लेकिन भारत तो..

क्या भारत-दक्षिण अफ्राक मैच के लिए कोई रिजर्व दिन है?
नहीं, रविवार को होने वाले मैच के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं है। यदि पांच-पांच ओवर भी नहीं खेले जा सकते हैं तो मैच रद्द हो जाएगा। केवल सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन हैं।

यदि मैच रद्द हो जाता है तो अंक कैसे वितरित किए जाएंगे?
मैच रद्द होने की स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 'रन मशीन' कोहली ने 2019 के बाद पहली बार हासिल की यह उपलब्धि, अब निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एंगिडी, हेनरिच क्लासेन, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;