Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Ashwin said sometimes we lost match in powerplay when other team scored 60 runs but we scored 30
{"_id":"637b8d65b2cb22541e4655b4","slug":"ashwin-said-sometimes-we-lost-match-in-powerplay-when-other-team-scored-60-runs-but-we-scored-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: अश्विन ने रोहित-राहुल पर साधा निशाना, बोले- कभी-कभी तो हम पावरप्ले में ही हार जाते थे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC: अश्विन ने रोहित-राहुल पर साधा निशाना, बोले- कभी-कभी तो हम पावरप्ले में ही हार जाते थे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 21 Nov 2022 08:08 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अश्विन ने भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा पर निशाना साधा है। अश्विन ने कहा है कि भारतीय टीम कई बार पावरप्ले में ही मैच हार चुकी होती थी।
टी20 विश्व कप 2022 को खत्म हुए एक सप्ताह हो चुके हैं। सभी टीमें इस टूर्नामेंट को भूलकर द्विपक्षीय सीरीज में व्यस्त हो गई हैं। भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें सीरीज खेल रही हैं। वहीं, पाकिस्तान सहित कई टीमें सीरीज की तैयारी में लग गई हैं। इसके बावजूद कई खिलाड़ी अभी भी इस टूर्नामेंट को भूले नहीं हैं और इस पर बयान दे रहे हैं। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इनमें से एक हैं।
अश्विन ने अब टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल पर निशाना साधा है। अश्विन ने कहा है कि भारत कई बार पावरप्ले में ही हार जाता था। विपक्षी टीम शुरुआती छह ओवर में 60 रन बनाती थी और भारतीय टीम सिर्फ 30 रन ही बना पाती थी।
रविचंद्रन अश्विन
- फोटो : सोशल मीडिया
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे। हम पावरप्ले के दौरान 30 के आसपास का स्कोर बनाते थे वहीं, विपक्षी टीम 60 के आसपास का स्कोर बना देती थी। वहीं पर मैच खत्म हो जाता था। कुछ लोगों को शायद ये आंकडे़ न मालूम हो लेकिन, ज्यादातर मैच पावरप्ले के दौरान ही हारे और जीते जाते हैं।”
टी20 विश्व कप पावरप्ले में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन
इस साल भारत ने सभी टी20 विश्व कप मिलाकर पावरप्ले में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया। भारत ने पावरप्ले में हर ओवर में औसतन छह रन बनाए और एक बाउंड्री लगाने के लिए नौ गेंदें ली। पावरप्ले में इस विश्व कप में भारत सिर्फ 17 चौके और सात छक्के लगा सका। पावरप्ले में इससे खराब प्रदर्शन टीम इंडिया ने कभी नहीं किया।
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 गेंद में 27 रन बनाए। टी20 विश्व कप में यह युवराज के 21 गेंद में 11 रन और गंभीर के 25 गेंद में 24 रन के बाद तीसरी सबसे धीमी पारी थी। इस विश्व कप में पावरप्ले में भारत के लिए बल्लेबाजी करने वाले चार खिलाड़ियों में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही ऐसे थे, जिनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा था। उनके अलावा कोहली ने 98, रोहित ने 94 और राहुल ने 89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी वजह से भारतीय टीम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई।
लोकेश राहुल और रोहित शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
सिर्फ यूएई से आगे रहा भारत
इस विश्व कप की बात करें तो पावरप्ले में भारत का प्रदर्शन सिर्फ यूएई की टीम से बेहतर रहा। भारत ने इस विश्व कप में पावरप्ले में 100.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं, यूएई ने 77.8 के स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में बल्लेबाजी की। बाकी सभी टीमों ने पावरप्ले में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया। चैंपियन इंग्लैंड इस मामले में सबसे आगे रहा, जिसने 143.3 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।