लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   young man protesting against liquor shop attacked in bilaspur

'गांधी' को पीटा: बाइक सवार युवक ने बेल्ट से मारा, शराब की दुकान हटाने को लेकर कर रहे हैं भूख हड़ताल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Thu, 01 Dec 2022 06:29 PM IST
सार

सीएसपी कोतवाली पूजा कुमारी ने बताया कि, बाइक सवार युवक पहुंचा और फिर बैठ गया। इसके बाद गाली-गलौज शुरू की और बेल्ट निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मौके पर मेडिकल इमरजेंसी के लिए डॉक्टर की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। 

शराब दुकान की विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे युवक पर हमला।
शराब दुकान की विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे युवक पर हमला। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महात्मा गांधी की वेशभूषा में शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवक पर बाइक सवार एक युवक ने हमला कर दिया। अचानक आए युवक ने बेल्ट निकाली और पीटना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल ने युवक को पकड़ लिया। वहीं गांधी जी बने युवक पर हमला होते देख स्थानीय महिलाएं आक्रोशित हो गईं और उन्होंने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह से पुलिस उसे बचाकर ले जा पाई। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। 



जानकारी के मुताबिक, अरविंद नगर के बंधवापारा में शराब की दुकान संचालित होती है। उसी दुकान से कुछ कदम की दूरी पर स्कूल है और रिहायशी इलाका है। शराब की दुकान के चलते वहां लोगों की भीड़ लगी रहती है। इसमें कई शरारती तत्व भी होते हैं। जिनके कारण आए दिन मारपीट, छेड़खानी और झगड़े होते रहते हैं। स्थानीय लोग शराब की दुकान हटाने को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इसी के चलते स्थानीय समाज सेवी संजय सिंघानी भी उनके विरोध में शामिल हो गए। 



महात्मा गांधी की वेशभूषा में संजय ने भी प्रदर्शन शुरू किया। वह पिछले छह दिनों से  चिता पर लेटकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह बाइक सवार एक युवक आया और उसने बेल्ट से संजय पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल ने बीच-बचाव किया। हालांकि इससे मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरोपी को घेरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह से पुलिस ने युवक को छुड़ाया और हिरासत में लेकर थाने आ गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;