लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Fracture of both the legs of the student after falling in the hostel of Gurukul Sports Complex

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गुरुकुल खेल परिसर में छात्र गिरकर चुटहिल, पाइप पर चढ़ते हुए हादसा, नदारद थे अधीक्षक

अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही Published by: अभिषेक वर्मा Updated Sat, 18 Mar 2023 11:54 AM IST
सार

पेंड्रा में आदिवासियों के विकास एवं उत्थान के लिए बनाया गया आदिवासी विकास विभाग में छात्र ऊंचाई से गिर गया। जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। आदिवासी विकास विभाग पूरे मामले को दबाने में जुटा है।

Fracture of both the legs of the student after falling in the hostel of Gurukul Sports Complex
गुरुकुल खेल परिसर के छात्रावास में छात्र के दोनों पैर गिरकर फ्रैक्चर। - फोटो : संवाद

विस्तार

आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में छात्रों की देख-रेख रामभरोसे है। अधीक्षकों के गायब रहने की वजह से कई बार घटनाएं हो जा रही हैं। जिले के गुरुकुल खेल परिसर के छात्रावास में बीते रविवार को एक छात्र लगभग 25 फीट ऊपर पाइप में चढ़ने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को पता चला तो गुपचुप तरीके से छात्र का उपचार कराने के बाद उसके परिजनों के पास छोड़ आए। विभाग अब पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ है।



आदिवासियों के विकास एवं उत्थान के लिए बनाया गया आदिवासी विकास विभाग आदिवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में छात्र भगवान भरोसे ही रह रहे हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय अपना विशेष स्थान रखने वाला गुरुकुल खेल परिसर छात्रावास के छात्र लगातार अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं।


जिले के कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने स्थित गुरुकुल खेल परिसर में छात्रावास का एक छात्र बीते रविवार को छात्रावास के अंदर दीवार पर ओवरहेड टैंक भरने के लिए लगाई गई वर्षों पुरानी लोहे के पाइप पर चढ़ रहा था। तभी अचानक लगभग 25 फीट ऊपर दो पाइप में से एक पाइप टूट गया और छात्र दूसरी पाइप पर फिसलता हुआ सीधे जमीन पर आ गिरा। इतनी ऊंचाई से गिरने पर छात्र के दोनों पैरों एवं कमर में गंभीर चोट आई। छात्रों ने मौके से नदारद अधीक्षक को फोन पर सूचना दी। जब वह छात्रावास पहुंचे और जिला चिकित्सालय लाया गया।

जहां उसका इलाज किया गया। इस पूरे घटना को आदिवासी विकास विभाग ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से दबा कर रखा है। वहीं, दीवार से गिरने के बाद छात्रावास के कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र रविंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार दिलाकर पैरों में प्लास्टर बंधवा कर उसके घर दूर वनांचल बस्ती बगरा छोड़ दिया गया। जब शनिवार को छात्र फिर से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचा तो पूरा मामला सामने आया। 

मामले की जानकारी जब अधीक्षक से ली गई तो उन्होंने बताया कि छात्र बाथरूम में फिसल कर चुटहिल हो गया था। मीडिया में खबर चलने के बाद अधीक्षक ने स्वीकार किया कि छात्र छात्रावास की बिल्डिंग में लगे पाइप लाइन की पाइप में चढ़ने के दौरान गिरा है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि छात्र कहीं से गिरा नहीं है बल्कि खुद ही फिसल गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed