Hindi News
›
Business
›
Finance Ministry says No proposal to cut salary of central government employees
{"_id":"5eb993ce8ebc3e902c20898a","slug":"finance-ministry-says-no-proposal-to-cut-salary-of-central-government-employees","type":"story","status":"publish","title_hn":"केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्रालय","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: वित्त मंत्रालय
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 11 May 2020 11:35 PM IST
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों के वेतन कटौती को लेकर आज एक स्पष्टीकरण जारी किया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है।
इस संदर्भ में आई खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया में मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, 'केंद्र सरकार के किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों के मौजूदा वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।' मंत्रालय ने लिखा है, ‘‘ मीडिया के एक हिस्से में आई इस प्रकार की रिपोर्ट गलत और आधारहीन है।’'
पिछले महीने सरकार ने जून 2021 तक के लिए अपने 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान पर रोक लगा दी थी। सरकार ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये जरूरी संसाधन जुटाने को लेकर अपने खर्च में कटौती कर रही है, इसी के तहत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नहीं देने का निर्णय किया गया है। हालांकि अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को उपयुक्त DA और DR प्राप्त होते रहेंगे।
बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि वर्तमान कोविड -19 महामारी संकट को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने वेतन कटौती की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस तरह के फेक न्यूज से हमें सावधान रहना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।