Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Swiggy Layoffs: More than 250 employees will be laid off in Swiggy, company can say 'buy-boy' to 3% employees
{"_id":"6391f8ad41c05a4a862ca087","slug":"swiggy-layoffs-more-than-250-employees-will-be-laid-off-in-swiggy-company-can-say-buy-boy-to-3-employees","type":"story","status":"publish","title_hn":"Swiggy Layoffs: स्विगी में होगी 250 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी, 3% कर्मियों को कंपनी कह सकती है 'बाय-बाय'","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Swiggy Layoffs: स्विगी में होगी 250 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी, 3% कर्मियों को कंपनी कह सकती है 'बाय-बाय'
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Thu, 08 Dec 2022 08:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Swiggy Layoffs: हाल ही के एक टाउन हॉल के दौरान स्विगी के मानव संसाधन प्रमुख गिरीश मेनन ने कर्मचारियों को प्रदर्शन आधारित इस छंटनी के बारे में सूचित किया। एक कंसल्टिंग फर्म की मदद से कंपनी ने अपनी टीमों का पुनर्गठन शुरू कर दिया है। स्विगी ने कई अधिकारियों को उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत करने की भी घोषणा की गई है।
फूड डिलीवरी स्टार्टअप स्विगी कथित तौर पर इस महीने ऑपरेशंस, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस और सप्लाई चेन में 250 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। यह फैसला इसके लगभग तीन से पांच प्रतिशत कार्यबल को प्रभावित कर सकता है। स्विगी की छंटनी उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी जोमैटो की ओर से खराब प्रदर्शन के कारण अपने तीन प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के कुछ ही महीनों बात आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छंटनी के फैसले से आपूर्ति श्रृंखला, संचालन, ग्राहक सेवा और तकनीकी भूमिकाओं में तैनात कर्मियों के प्रभावित होने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी अपने कार्यों में एक बहुत छोटी टीम की संरचना चाहती है। इस महीने के अंत में कर्मचारियों के लिए संवेदीकरण कार्यशालाओं की योजना बनाई गई है। उन्होंने पुनर्गठन पर सलाह देने के लिए एक परामर्श फर्म नियुक्त की है। बताया गया है कि अधिकांश छंटनी टेक, इंजीनियरिंग, उत्पाद भूमिकाओं और संचालन से विभागों में हो सकती है
हाल ही के एक टाउन हॉल के दौरान स्विगी के मानव संसाधन प्रमुख गिरीश मेनन ने कर्मचारियों को प्रदर्शन आधारित इस छंटनी के बारे में सूचित किया। एक कंसल्टिंग फर्म की मदद से कंपनी ने अपनी टीमों का पुनर्गठन शुरू कर दिया है। स्विगी ने कई अधिकारियों को उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत करने की भी घोषणा की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन हेड मिहिर शाह को प्रमोशन देकर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशन बनाया गया है। स्विगी की ओर से मीडिया को बताया गया, 'हमने अपना परफॉर्मेंस साइकल अक्टूबर में खत्म किया और सभी स्तरों पर रेटिंग और प्रमोशन की घोषणा की है।
इसके अलावा स्विगी के इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म व इंस्टामार्ट कर्मचारियों पर कैश बर्न कम करने के लिए कंपनी के अन्य हिस्सों में स्थानांतरित किया जा रहा है। इंस्टामार्ट की विस्तार योजनाओं पर कंपनी तटस्थ बनी हुई है। कंपनी कथित तौर पर इंस्टामार्ट की विस्तार योजनाओं पर सतर्क है।
बता दें कि महत्वपूर्ण छूट की पेशकश के बावजूद, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि स्विगी तेजी से अपने प्रतिस्पर्धी जोमैटो के मुकाबले बाजार हिस्सेदारी खो रही है। इससे पहले, स्विगी ने अपने क्लाउड किचन ब्रांड द बाउल कंपनी को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उच्च घाटे के कारण नवंबर में बंद करने का फैसला किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।