Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
India records over 23 billion digital payments worth Rs 38.3 lakh crore in third quarter of FY23
{"_id":"638e879fb2227f120d19fbd7","slug":"india-records-over-23-billion-digital-payments-worth-rs-38-3-lakh-crore-in-third-quarter-of-fy23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Economy: 38.3 लाख करोड़ के डिजिटल लेनदेन में UPI का सर्वाधिक 84% हिस्सा, 358 बैंक दे रहे हैं सुविधा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Digital Economy: 38.3 लाख करोड़ के डिजिटल लेनदेन में UPI का सर्वाधिक 84% हिस्सा, 358 बैंक दे रहे हैं सुविधा
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 06 Dec 2022 05:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वर्ल्डलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में 32.5 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई आधारित 19.65 अरब से ज्यादा लेनदेन हुए। 2021 की जुलाई-सितंबर से तुलना करें तो यूपीआई लेनदेन संख्या के लिहाज से इस बार 88 फीसदी और मूल्य के लिहाज से 71 फीसदी ज्यादा हुआ।
डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों की वजह से ऑनलाइन लेनदेन में तेजी आई है। कैलेंडर वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान देश में 38.32 लाख करोड़ रुपये के 23.06 अरब डिजिटल लेनदेन हुए। इसमें यूपीआई लेनदेन सर्वाधिक 84 फीसदी रहा। डिजिटल लेनदेन में यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट जैसे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट और प्रीपेड कार्ड से हुए लेनदेन भी शामिल हैं।
वर्ल्डलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में 32.5 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई आधारित 19.65 अरब से ज्यादा लेनदेन हुए। 2021 की जुलाई-सितंबर से तुलना करें तो यूपीआई लेनदेन संख्या के लिहाज से इस बार 88 फीसदी और मूल्य के लिहाज से 71 फीसदी ज्यादा हुआ। कुल डिजिटल लेनदेन में यूपीआई पर्सन-2-मर्चेंट (पी2एम) व पर्सन-2-पर्सन (पी2पी) के जरिये उपभोक्ताओं ने सबसे ज्यादा 42 फीसदी लेनदेन किए।
यूपीआई : 358 बैंक दे रहे हैं सुविधा
सितंबर तक यूपीआई लेनदेन की सुविधा देने वाले बैंकों की संख्या 358 रही। जिन पांच बैंकों से सबसे ज्यादा भुगतान हुआ, उनमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
जिन पांच बैंकों को सबसे ज्यादा भुगतान हुआ, उनमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक, यस बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
यूपीआई लेनदेन के लिए उपभोक्ताओं ने जिन तीन एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया, उनमें फोनपे, गूगल पे, पेटीएम पेमेंट्स बैंक एप शामिल हैं।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड 1.01 अरब सर्कुलेशन में
जुलाई-सितंबर अवधि तक 1.01 अरब क्रेडिट-डेबिट कार्ड सर्कुलेशन में हैं। इस दौरान क्रेडिट कार्ड की संख्या सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 7.77 करोड़ पहुंच गई। डेबिट कार्ड की संख्या 92.03 करोड़ से 2 फीसदी बढ़कर 93.85 करोड़ पहुंच गई।
विज्ञापन
कुल लेनदेन में क्रेडिट-डेबिट कार्ड की हिस्सेदारी संख्या के लिहाज से 7 फीसदी और मूल्य के हिसाब से 14 फीसदी रही।
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान क्रेडिट कार्ड से 3.5 लाख करोड़ रुपये के 7.25 करोड़ लेनदेन हुए।
डेबिट कार्ड से 90.7 करोड़ लेनदेन में 1.88 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए।
फास्टैग : सितंबर तक 5.88 करोड़ जारी
सितंबर, 2022 तक 36 बैंकों से 5.88 करोड़ एनईटीसी फास्टैग जारी किए गए हैं।
मोबाइल वॉलेट
तीसरी तिमाही में 551.8 अरब डॉलर के 1.44 अरब लेनदेन हुए। संख्या के लिहाज से सालाना आधार पर यह 19 फीसदी बढ़ा है, जबकि मूल्य के हिसाब से 9 फीसदी घटा है।
आधार आधारित भुगतान सेवा
इसके जरिये 840.5 अरब रुपये के 65.1 करोड़ लेनदेन हुए। संख्या और मूल्य के लिहाज से वृद्धि 13-13 फीसदी रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।