लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   B2B e-commerce company IndiaMART announced a new pay policy to give weekly salary to its employees

Weekly Pay Policy: सैलरी के लिए महीने के आखिरी दिन का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, यह कंपनी करेगी हर हफ्ते भुगतान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देव कश्यप Updated Mon, 07 Feb 2022 02:35 AM IST
सार

बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी इंडिया मार्ट के कर्मचारियों को अब सैलरी के लिए महीने के आखिरी दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देने वाली नई पे पॉलिसी का एलान किया है।

वेतन (सांकेतिक तस्वीर)
वेतन (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट कर्मचारियों के वेतन के लिए हमारे देश में महीने के आखिरी दिन का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन एक ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 'वीकली सैलरी पे पॉलिसी' का एलान किया है।



बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी इंडिया मार्ट के कर्मचारियों को अब सैलरी के लिए महीने के आखिरी दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देने वाली नई पे पॉलिसी का एलान किया है।


फेसबुक पोस्ट में कंपनी ने किया एलान
इंडिया मार्ट ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर तैयार करने और हमारे कर्मचारियों की फाइनेंशियल वेलनेस को सुनिश्चित करने के लिए इंडिया मार्ट वीकली सैलरी के भुगतान की पॉलिसी अपनाने वाला भारत का पहला ऑर्गेनाइजेशन बन गया है।"

कंपनी का कहना है कि वीकली सैलरी मिलने से कर्मचारियों को अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है। इस फोटो में कहा गया है, "आपकी वित्तीय सेहत सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक कदम।"

कुछ देशों में पहले से लागू है यह सिस्टम
वीकली सैलरी पेमेंट को कर्मचारियों की वेलनेस को बढ़ावा देने वाला कदम बताया जाता है। इसे घंटों के हिसाब से काम करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और यूएस में यह पहले से काफी कॉमन है। भारत में अब तक की सामान्य व्यवस्था के मुताबिक कर्मचारियों को महीने के आखिर में सैलरी मिलती है।

क्या है इंडिया मार्ट?
यह भारत के सबसे बड़े बी2बी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। यह खरीदारों को सेलर्स से जोड़ने वाले एक प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है। इस कंपनी की नींव 1999 में पड़ी थी और इस कंपनी का मिशन बिजनेस करने को आसान बनाना है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अभी इस प्लेटफॉर्म पर 14.3 करोड़ खरीदार सक्रिय हैं जबकि 70 लाख सप्लायर सक्रिय हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;