कंपनी Hero MotoCorp ने अपने पुरानी पीढ़ी के स्कूटर प्लेजर को बंद करने का फैसला लिया है। इसके चलते कंपनी ने इस स्कूटर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है। हालांकि कंपनी ने पिछले साल मई में ही Hero Pleasure Plus नाम से नई पीढ़ी का स्कूटर लॉन्च किया था। जानकारी के मुताबिक अब कंपनी की आगे की योजना कंपनी की पूरी रेंज सिर्फ BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप करने की है। जबकि पुरानी पीढ़ी के प्लेजर को कंपनी BS6 के अनुरूप नहीं करेगी। इसीलिए कंपनी ने इसे अब बंद करने का फैसला किया है।
बता दें कि हीरो प्लेजर की अधिकतम स्पीड 77 किमी/घंटा है। इसका इंजन 102 सीसी का है। स्कूटर में सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। वहीं इसमें ट्रेलिंग लिंक फ्रंट सस्पेंशन, सिंगल रियर शॉक एब्जॉर्बर, ड्रम ब्रेक्स के साथ स्टैंडर्ड कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Pleasure स्कूटर को हीरो होंडा के जॉइंट वेंचर के तहत 2006 में में उतारा गया था। उस दौरान वह अपने सेगमेंट के सबसे ज्यादा कपैसिटी वाले स्कूटर में से एक था।
इसके अलावा हीरो प्लेजर प्लस में कंपनी ने 110 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है। इस स्कूटर की स्पीड 77 किमी/घंटा है। यह 7500 RPM पर 8 Bhp की पावर और 5500 RPM पर 8.7 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो प्लेजर प्लस 110 FI BS6 की शुरुआती कीमत 54,800 रुपये (एक्स शोरूम) है।
स्कूटर में इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट का फीचर भी दिया गया है। वहीं स्कूटर में ट्रांजिस्टर कंट्रोल्ड इग्निशन TCI इग्निशन भी है। हीरो प्लेजर के फ्रंट में 130 mm इंटरनल एक्सपेंडिंग शो टाइप ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm इंटरनल एक्सपेंडिंग शो टाइप ड्रम ब्रेक दिया गया है।
कंपनी Hero MotoCorp ने अपने पुरानी पीढ़ी के स्कूटर प्लेजर को बंद करने का फैसला लिया है। इसके चलते कंपनी ने इस स्कूटर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है। हालांकि कंपनी ने पिछले साल मई में ही Hero Pleasure Plus नाम से नई पीढ़ी का स्कूटर लॉन्च किया था। जानकारी के मुताबिक अब कंपनी की आगे की योजना कंपनी की पूरी रेंज सिर्फ BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप करने की है। जबकि पुरानी पीढ़ी के प्लेजर को कंपनी BS6 के अनुरूप नहीं करेगी। इसीलिए कंपनी ने इसे अब बंद करने का फैसला किया है।