{"_id":"6070019d8ebc3ed8b949e56c","slug":"kia-sonet-7-seater-indonesia-kia-sonet-7-seater-interior-kia-sonet-7-seater-launch-date-in-india-kia-sonet-7-seater-price-in-india-kia-corporation","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kia Sonet 7-\u0938\u0940\u091f\u0930 \u090f\u0938\u092f\u0942\u0935\u0940: \u0924\u0940\u0928-\u092a\u0902\u0915\u094d\u0924\u093f \u0935\u093e\u0932\u0947 \u0905\u0935\u0924\u093e\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u092e\u093f\u0932\u0947 \u0936\u093e\u0928\u0926\u093e\u0930 \u092b\u0940\u091a\u0930\u094d\u0938, \u091c\u093e\u0928\u0947\u0902 \u0915\u0940\u092e\u0924","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"\u0911\u091f\u094b-\u0935\u0930\u094d\u0932\u094d\u0921","slug":"automobiles"}}
Kia Sonet 7-सीटर एसयूवी: तीन-पंक्ति वाले अवतार में मिले शानदार फीचर्स, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 09 Apr 2021 01:24 PM IST
सार
सॉनेट एसयूवी के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को पाने वाला इंडोनेशिया दुनिया का पहला देश है। किआ जल्द ही इस मॉडल को अन्य एशियाई बाजारों में लाने की तैयारी में है।
Kia Sonet 7 Seater
- फोटो : Kia
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Corporation (किआ कॉर्पोरेशन) जिसे पहले किआ मोटर्स के नाम से जाना जाता था, कुछ समय पहले ही भारत में आई है। भारतीय बाजार में अपनी पहली कार किआ सेल्टोस की अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने पिछले साल अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट लॉन्च की। इस कार को भी भारतीय ग्राहकों का बहुत प्यार मिला है। बहुत कम समय में यह कार काफी पॉपुलर हो गई है। अब कंपनी जल्द ही इसका 7-सीटर वर्जन उतारने की तैयारी में है।
किआ ने आधिकारिक तौर पर 7-सीटर किआ सोनेट एसयूवी के इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। सॉनेट एसयूवी के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को पाने वाला इंडोनेशिया दुनिया का पहला देश है। किआ जल्द ही इस मॉडल को अन्य एशियाई बाजारों में लाने की तैयारी में है।
भारतीय बाजार में उपलब्ध किआ सोनेट के 5-सीटर मॉडल की तुलना में 7-सीटर में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। बस इसके पिछली पंक्ति में दो और सीटों को जोड़ दिया गया है।
7-सीटर किआ सोनट सनरूफ के साथ नहीं आएगी। ताकि दूसरी पंक्ति की छत पर एसी वेंट को लगाया जा सके और तीसरी पंक्ति में यात्री एसी का मजा ले सकें। दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एसी वेंट्स को सेंट्रल आर्मरेस्ट के तहत फ्रंट रो सीटों के बीच रखा गया है। किआ सॉनेट 7-सीटर की दूसरी पंक्ति की सीटों को भी रिक्लाइन किया जा सकता है, यानी इसे आगे और पीछे धकेला जा सकता है, जिससे सफर और आरामदायक बन जाता है।
किआ सोनेट 7-सीटर वर्जन में 1.5 लीटर ग्रैमा II स्मार्टस्ट्रीम डुअल CVVT इंजन मिलता है। यह इंजन 6,300 rpm पर 115 PS का पावर और 4,500 rpm पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ इंटेलिजेंट VT ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
इंडोनेशियाई बाजार में किआ सोनेट के 7-सीटर के टॉप-स्पेक वेरिएंट का नाम Premiere 7 है। इस वेरिएंट में 10.25 इंच का LCD इंफोटेंमेंट स्क्रीन मिलता है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें कई फीचर्स मिलते हैं जिसमें मल्टिपल ब्लूटूथ कनेक्शन, वायस रिकॉग्नाइजेशन, USB और AUX कनेक्टिविटी, जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में कई फीचर्स दिए गए हैं। इस 7-सीटर एसयूवी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर कैमरा, डायनमिक पार्किंग गाइड, रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरलेस मोबाइल चार्जर और टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
किआ सोनेट 7-सीटर मॉडल की इंडोनेशिया में कीमत 199,500,000 (इंडोनेशियाई रूपया) रखी गई है। भारतीय मुद्रा के अनुसार यह करीब 10.21 लाख रुपये है। यह कार 6 रंगों में पेश की गई है। इनमें क्लीयर व्हाइट, इंटिलिजेंस ब्लू, इंटेंस रेड, स्टील सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और बीज गोल्ड रंग शामिल है। कंपनी अपनी इस नई कार को जल्द ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है।
विस्तार
दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Corporation (किआ कॉर्पोरेशन) जिसे पहले किआ मोटर्स के नाम से जाना जाता था, कुछ समय पहले ही भारत में आई है। भारतीय बाजार में अपनी पहली कार किआ सेल्टोस की अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने पिछले साल अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट लॉन्च की। इस कार को भी भारतीय ग्राहकों का बहुत प्यार मिला है। बहुत कम समय में यह कार काफी पॉपुलर हो गई है। अब कंपनी जल्द ही इसका 7-सीटर वर्जन उतारने की तैयारी में है।
कैसी है नई सोनेट
Kia Sonet 7 Seater
- फोटो : Kia
किआ ने आधिकारिक तौर पर 7-सीटर किआ सोनेट एसयूवी के इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। सॉनेट एसयूवी के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को पाने वाला इंडोनेशिया दुनिया का पहला देश है। किआ जल्द ही इस मॉडल को अन्य एशियाई बाजारों में लाने की तैयारी में है।
भारतीय बाजार में उपलब्ध किआ सोनेट के 5-सीटर मॉडल की तुलना में 7-सीटर में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। बस इसके पिछली पंक्ति में दो और सीटों को जोड़ दिया गया है।
तीसरी पंक्ति के लिए भी एसी
7-सीटर किआ सोनट सनरूफ के साथ नहीं आएगी। ताकि दूसरी पंक्ति की छत पर एसी वेंट को लगाया जा सके और तीसरी पंक्ति में यात्री एसी का मजा ले सकें। दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एसी वेंट्स को सेंट्रल आर्मरेस्ट के तहत फ्रंट रो सीटों के बीच रखा गया है। किआ सॉनेट 7-सीटर की दूसरी पंक्ति की सीटों को भी रिक्लाइन किया जा सकता है, यानी इसे आगे और पीछे धकेला जा सकता है, जिससे सफर और आरामदायक बन जाता है।
इंजन पावर
किआ सोनेट 7-सीटर वर्जन में 1.5 लीटर ग्रैमा II स्मार्टस्ट्रीम डुअल CVVT इंजन मिलता है। यह इंजन 6,300 rpm पर 115 PS का पावर और 4,500 rpm पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ इंटेलिजेंट VT ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
शानदार फीचर्स
इंडोनेशियाई बाजार में किआ सोनेट के 7-सीटर के टॉप-स्पेक वेरिएंट का नाम Premiere 7 है। इस वेरिएंट में 10.25 इंच का LCD इंफोटेंमेंट स्क्रीन मिलता है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें कई फीचर्स मिलते हैं जिसमें मल्टिपल ब्लूटूथ कनेक्शन, वायस रिकॉग्नाइजेशन, USB और AUX कनेक्टिविटी, जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में कई फीचर्स दिए गए हैं। इस 7-सीटर एसयूवी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर कैमरा, डायनमिक पार्किंग गाइड, रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरलेस मोबाइल चार्जर और टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
रंग और कीमत
किआ सोनेट 7-सीटर मॉडल की इंडोनेशिया में कीमत 199,500,000 (इंडोनेशियाई रूपया) रखी गई है। भारतीय मुद्रा के अनुसार यह करीब 10.21 लाख रुपये है। यह कार 6 रंगों में पेश की गई है। इनमें क्लीयर व्हाइट, इंटिलिजेंस ब्लू, इंटेंस रेड, स्टील सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और बीज गोल्ड रंग शामिल है। कंपनी अपनी इस नई कार को जल्द ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है।