दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने देश में अपनी पार्टनर कंपनी कावासाकी की शानदार स्पोर्ट्स बाइक ‘कावासाकी निंजा- 650’ का एडवांस वर्जन लांच किया है। कंपनी ने जून 2011 में निंजा का पहला वर्जन पेश किया था। नई बाइक को बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ बाजार में पेश किया गया है।
भारतीय बाजार में हेवी सीसी वाली स्पोर्ट बाइकों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां भी ज्यादा क्षमता वाली स्पोर्ट बाइक लांच कर रही हैं। नई निंजा में कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर शार्पर लुक, एडजेस्टेबल विंड स्क्रीन वाइजर, नये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्जॉस्ट, बेहतरीन फ्यूल टैंक और स्पलीट का प्रयोग किया है।
कंपनी को उम्मीद है कि नई निंजा भी पहले मॉडल की तरह देश में शानदार प्रदर्शन करेगी। निंजा में कंपनी ने 649 सीसी क्षमता वाले 8 वॉल्व डीआईओएचसी इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 72 पीएस की शानदार शक्ति प्रदान करता है। रफ्तार के मायने में भी बाइक से कोई समझौता नहीं किया गया है। नई निंजा 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरने में सक्षम है।
नई निंजा का पिक-अप भी जबरदस्त है। यह बाइक महज 3.1 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बजाज ऑटो (प्रो बाइकिंग) के उपाध्यक्ष अमित नंदी ने बताया कि इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। डिलीवरी तीन से चार सप्ताह यानी मिड सितंबर में कर दी जाएगी। दिल्ली बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तय की है।
(cardekho.com)
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने देश में अपनी पार्टनर कंपनी कावासाकी की शानदार स्पोर्ट्स बाइक ‘कावासाकी निंजा- 650’ का एडवांस वर्जन लांच किया है। कंपनी ने जून 2011 में निंजा का पहला वर्जन पेश किया था। नई बाइक को बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ बाजार में पेश किया गया है।
भारतीय बाजार में हेवी सीसी वाली स्पोर्ट बाइकों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां भी ज्यादा क्षमता वाली स्पोर्ट बाइक लांच कर रही हैं। नई निंजा में कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर शार्पर लुक, एडजेस्टेबल विंड स्क्रीन वाइजर, नये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्जॉस्ट, बेहतरीन फ्यूल टैंक और स्पलीट का प्रयोग किया है।
कंपनी को उम्मीद है कि नई निंजा भी पहले मॉडल की तरह देश में शानदार प्रदर्शन करेगी। निंजा में कंपनी ने 649 सीसी क्षमता वाले 8 वॉल्व डीआईओएचसी इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 72 पीएस की शानदार शक्ति प्रदान करता है। रफ्तार के मायने में भी बाइक से कोई समझौता नहीं किया गया है। नई निंजा 175 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरने में सक्षम है।
नई निंजा का पिक-अप भी जबरदस्त है। यह बाइक महज 3.1 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बजाज ऑटो (प्रो बाइकिंग) के उपाध्यक्ष अमित नंदी ने बताया कि इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। डिलीवरी तीन से चार सप्ताह यानी मिड सितंबर में कर दी जाएगी। दिल्ली बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तय की है।
(cardekho.com)