लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Astrology ›   Vaastu ›   Mirror Vastu Tips Mirror Vastu Rules for Mirror Placement at Home In which direction the mirror should be placed in the house

Mirror Vastu Tips: घर में किस दिशा में लगाना चाहिए आईना, जानें इससे जुड़े वास्तु नियम

धर्म डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Tue, 25 Jan 2022 06:13 PM IST
सार

Mirror Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार आईना लगाने की दिशा ऊर्जा को स्थिर और खराब करने की क्षमता रखती है। इसलिए, एक शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए, आईने की उचित स्थिति और दिशाओं में रखना महत्वपूर्ण है। आईने के साधारण दिशा बदलाव करने से आपके घर में धन की वृद्धि हो सकती है।

Mirror Vastu Tips Mirror Vastu Rules for Mirror Placement at Home In which direction the mirror should be placed in the house
आइने के वास्तु नियम और उपाय - फोटो : istock

विस्तार

Mirror Vastu Tips: आईना हर घर में होता है और यही आईना आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वास्तु के अनुसार आईना सकारात्मक के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा को भी प्रभावित करने में सक्षम है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आईना लगाने की दिशा ऊर्जा को स्थिर और खराब करने की क्षमता रखती है। इसलिए, एक शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए, आईने की उचित स्थिति और दिशाओं में रखना महत्वपूर्ण है। आईने के साधारण दिशा बदलाव करने से आपके घर में धन की वृद्धि हो सकती है। आइए जानते हैं वास्तु नियमों के अनुसार किस दिशा में आईना लगाना सकरात्मकता प्रदान करेगा। 

  • यदि आपके पास घर में लॉकर है तो उसके सामने सामने शीशा लगा सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आगमन बढ़ता है। 
  • वास्तु के अनुसार घर के भीतर कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवार पर आईना नहीं लगाना चाहिए। आईने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा हो शुभ मानी जाती है। उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का केंद्र है, इसलिए इस दिशा को ऊर्जावान और सकारात्मक रखना महत्वपूर्ण है।
  • धन बढ़ाने में मदद करने वाली अच्छी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए, किसी भी प्रकार के कैश बॉक्स के बगल में आईना लगा सकते है। इससे धन में वृद्धि होगी।
  • बेहतर स्वास्थ्य के लिए बाथरूम में शीशा पूर्व या उत्तर दिशा की दीवारों पर होना चाहिए। यह नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है।
  • ड्रेसिंग रूम में शीशे को जमीन से 4 से 5 फीट की ऊंचाई पर लगाना चाहिए।
  • वास्तु के अनुसार आईने को अपने बेडरूम में लगाने से हमेशा बचना चाहिए। बेडरूम में लगे हुए आईने में यदि आपके बेड का प्रतिबिंब बनता है तो उसके दोष के कारण दांपत्य जीवन में आपसी विश्वास और सामंजस्य में कमी आती है। यदि जगह की कमी के चलते बेडरूम में आईना लगाना आपकी मजबूरी हो तो उसे प्रयोग करने के बाद किसी कवर से ढक दें। 
  • विज्ञापन
  • वास्तु के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार आईना लगाना चाहिए। बाथरूम में जब भी आईना लगाएं इस बात का पूरा ख्याल रखें कि वह दरवाजे के ठीक सामने न हो। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed