पूर्वी टोक्यो के एक होटल में इंसानों की बजाए रोबोट डायनासोर लोगों का स्वागत कर रहे हैं। हेन ना के नाम से मशहूर एक होटल में गेस्ट का स्वागत बेहद ही अद्भुत तरीके से किया जा रहा है। यहां आने वाले गेस्ट जब तक रिस्पेशन तक जाकर स्वयं कुछ नहीं पूछते, तब तक डायनासोर एकदम चुपचाप और शांत रहते हैं।