विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pakistan strategic partner Malaysia once again seized passenger aircraft of PIA over non payment of dues

World News: बकाया भुगतान नहीं करने पर मलयेशिया ने फिर जब्त किया पाकिस्तान का विमान, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कुआलालंपुर Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Wed, 31 May 2023 06:17 AM IST
सार

डेली पाकिस्तान के अनुसार, 40 लाख डॉलर का भुगतान न करने के मामले में स्थानीय अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले, इसी मुद्दे पर साल 2021 में भी पीआईए के एक विमान को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया गया था।

Pakistan strategic partner Malaysia once again seized passenger aircraft of PIA over non payment of dues
पीआईए सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Social media

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के रणनीतिक साझेदार मलयेशिया ने बकाया भुगतान नहीं करने पर एक बार फिर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के बोइंग-777 यात्री विमान को जब्त कर लिया है। पीआईए पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा है।


स्थानीय मीडिया डेली पाकिस्तान के अनुसार, 40 लाख डॉलर का भुगतान न करने के मामले में स्थानीय अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले, इसी मुद्दे पर साल 2021 में भी पीआईए के एक विमान को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया गया था। बाद में बकाये के भुगतान के राजनयिक आश्वासन पर विमान को छोड़ा गया था। जब्त पीआईए विमान को 27 जनवरी को 173 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ पाकिस्तान वापस लाया गया था।


शांति पर यूएन की रणनीति में भारत प्रमुख भागीदार
निकाय के शांतिरक्षा अभियान के प्रमुख और महासचिव ज्यां-पियरे लैक्रोइक्स ने डिजिटल प्रौद्योगिकियों के महत्व को देखते हुए, इस संदर्भ में यूएन के शांति अभियानों की तेज गति के लिए भारत की पहल की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शांतिरक्षा के डिजिटलीकरण की संयुक्त राष्ट्र की रणनीति में एक ‘प्रमुख भागीदार’ है। उन्होंने ‘ब्लू हेलमेट’ के खिलाफ अपराधों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने जैसी अहम पहलों में भारत की भागीदारी और प्रतिबद्धता की सराहना की। ‘ब्लू हेलमेट’ संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा सेना के जवानों को कहा जाता है। 

भारत ने श्रीलंका को दी एक अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन फिर एक साल के लिए बढ़ाई
भारत ने मंगलवार को अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को अपनी एक अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन एक और साल के लिए बढ़ा दी। इसका उद्देश्य पड़ोसी देश को जरूरी भोजन, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए मदद पहुंचाना है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, भारतीय स्टेट बैंक और श्रीलंका सरकार के बीच पिछले साल मार्च में एक अरब डॉलर की क्रेडिट सुविधा के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसे माननीय मंत्री शेहानसेमा की उपस्थिति में बढ़ाकर मार्च, 2024 कर दिया गया है। भारत श्रीलंका के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। 

तूफान ‘मावर’ ताइवान तट पर दस्तक देकर दक्षिणी जापान की ओर बढ़ा
चक्रवाती तूफान ‘मावर’ ने ताइवान के पूर्वी तट को तेज हवाओं, भारी बारिश व बड़ी लहरों के साथ तबाह कर दिया। मछली पकड़ने वाले शहर यिलान के निवासियों को अपनी नावों और घरों को सुरक्षित करना पड़ा। पिछले सप्ताह गुआम से टकराने के बाद से अपनी कुछ ताकत खोने के बावजूद, तूफान 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसके बुधवार तक उत्तर पूर्व में दक्षिणी जापान की ओर जाने की उम्मीद है। 

क्रिप्टो करेंसी पर बैंकमैन-फ्राइड के तर्क निराधार : अभियोजक
संघीय अभियोजकों के मुताबिक, सैम बैंकमैन-फ्राइड के वकीलों ने आपराधिक आरोप खत्म करने की खातिर एक न्यायाधीश के सामने योग्यतापूर्ण तर्क दिए। आरोप है कि एफटीएक्स संस्थापक ने अपने अरबों डॉलर के क्रिप्टो करेंसी फंड में निवेशकों से चुरा लिया था, लेकिन तर्क दिए गए कि यह पूरी तरह से सही नहीं है। जबकि अमेरिकी अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने इस मामले को अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी बताते हुए बैंकमैन के तर्कों को पूरी तरह निराधार बताया।
विज्ञापन

भारत से प्रतिदिन 10 लाख अंडे आयात करेगा श्रीलंका
श्रीलंका अपनी बढ़ती बाजार मांग को पूरा करने के लिए भारत में पांच चिकन फार्मों से प्रतिदिन दस लाख अंडे आयात करेगा। श्रीलंका स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) के अध्यक्ष असीरी वलीसुंदरा ने कहा कि भारत से दो करोड़ अंडे आयात किए गए थे, जिनमें से एक करोड़ को  बाजार में बेचा गया है। 

एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने हिंदी पाठ्यक्रम के लिए किया करार
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के जलवायु परिवर्तन संस्थान ने स्कॉटलैंड में भारत के महावाणिज्य दूतावास के साथ साझेदारी के माध्यम से हिंदी में अपना पहला ओपन एक्सेस कोर्स विकसित करने की घोषणा की है। जलवायु समाधान पाठ्यक्रम मिस्र, यूएई, भारत और यूके पर केंद्रित संस्करणों के साथ अंग्रेजी, अरबी और हिंदी में उपलब्ध है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें