निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
पाकिस्तान में पिछले 33 दिनों से चला आ रहा राजनीतिक संकट अब खत्म गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी संसद में शनिवार को दिनभर खूब ड्रामा हुआ। देर रात स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया। फिर नए स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराया। इसमें इमरान बहुमत साबित नहीं कर पाए। इसी के साथ इमरान के हाथों से पाकिस्तान की सत्ता चली गई। अब विपक्ष की ओर से सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
पाकिस्तान में पिछले 33 दिनों से चला आ रहा राजनीतिक संकट अब खत्म गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी संसद में शनिवार को दिनभर खूब ड्रामा हुआ। देर रात स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया। फिर नए स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराया। इसमें इमरान बहुमत साबित नहीं कर पाए। इसी के साथ इमरान के हाथों से पाकिस्तान की सत्ता चली गई। अब विपक्ष की ओर से सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
2018 में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सबसे ज्यादा 149 सीटें जीती थीं। शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग यानी पीएमएल-(एल) को 82 और बिलावल भुट्टो की पीपीपी को 54 सीटें मिलीं थीं। 342 सदस्यों वाली संसद में 172 बहुमत का आंकड़ा है। तब इमरान खान ने कुछ छोटी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से सरकार बना ली थी।
तीन साल बाद इमरान खान से छोटी पार्टियों ने समर्थन वापस ले लिया। पीटीआई के कई सांसदों ने भी विपक्ष को समर्थन दे दिया। अब इमरान खान की सरकार गिरने के बाद यह सवाल उठना वाजिब है कि आखिर इमरान खान ने कौन सी गलतियां कीं, जिसके चलते उनकी सरकार चली गई? अब आगे क्या होगा? आइए जानते हैं...