लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pak Opposition leader Fawad Chaudhry sent on 14-day judicial remand

Pakistan: इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी को अदालत ने जेल भेजा, पुलिस हिरासत की मांग खारिज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: Amit Mandal Updated Tue, 31 Jan 2023 06:21 AM IST
सार

जांच के लिए पुलिस को दी गई दूसरी दो दिन की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद चौधरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट वकास अहमद राजा के समक्ष पेश किया गया था।

Pak Opposition leader Fawad Chaudhry sent on 14-day judicial remand
fawad chaudhary

विस्तार

इस्लामाबाद की एक अदालत ने सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ कथित तौर पर हिंसा भड़काने के एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पीटीआई पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी 52 वर्षीय चौधरी को पिछले हफ्ते इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के शीर्ष अधिकारियों को धमकी देने का मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।



पुलिस की याचिका खारिज
जांच के लिए पुलिस को दी गई उनकी दूसरी दो दिन की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद चौधरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट वकास अहमद राजा के समक्ष पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने तीसरी बार रिमांड बढ़ाने की पुलिस की याचिका खारिज कर दी। सूचना और प्रसारण के लिए एक पूर्व संघीय मंत्री चौधरी ईसीपी के सदस्यों को सार्वजनिक रूप से धमकी देने के लिए राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।


चौधरी के वकील फैसल चौधरी ने सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए रिमांड नहीं बढ़ाने के लिए अदालत को धन्यवाद दिया लेकिन मांग की कि उनके मुवक्किल के साथ कानून के अनुसार व्यवहार किया जाना चाहिए। पीटीआई नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया और रिहाई की मांग की।

खराब मौसम के कारण टला यूएई राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा
यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मौसम खराब रहने के कारण इस्लामाबाद की अपनी एक दिनी यात्रा टाल दी है। नाहयान  का यहां पीएम शहबाज शरीफ से मिलने का कार्यक्रम था, जिसमें नकदी संकट से जूझ रहे देश में निवेश बढ़ाने पर चर्चा प्रस्तावित थी, लेकिन इस्लामाबाद में रविवार रात से तेज हवाओं के साथ बारिश से उनका दौरा टल गया।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed