विस्तार
दुनिया की आबादी 2064 तक 9.7 अरब हो जाएगी, लेकिन इसके बाद यह कम होने लगेगी और वर्ष 2100 तक गिरकर 8.8 अरब हो जाएगी। जबकि 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में 2100 तक आबादी के 10.9 अरब पहुंच जाने का अनुमान जताया था, यानी यह मौजूदा अनुमान से दो अरब ज्यादा है।
यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधार्थी संयुक्त राष्ट्र के अनुमान को गलत बता रहे हैं। प्रमुख शोधार्थी क्रिस्टोफर मुरे के मुताबिक, 2100 तक 195 में से 183 देशों की जनसंख्या में कमी आएगी। इतना ही नहीं 23 देशों की जनसंख्या आधी हो जाएगी और 34 देशों की आबादी में 25 से 50 फीसदी तक की कमी आएगी।
लांसेट में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने अपने आकलन में गिरते प्रजनन दर और बुजुर्ग आबादी को ध्यान में जरूर रखा लेकिन नीतियों से जुड़े कुछ अन्य पैमानों को नजरअंदाज कर दिया था।