Hindi News
›
World
›
Former Pakistan PM Imran Khan targeted government in Long March in Rawalpindi
{"_id":"638238d68a7f9e3a0614de79","slug":"former-pakistan-pm-imran-khan-targeted-government-in-long-march-in-rawalpindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Imran Khan: पाकिस्तान की सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देगी इमरान की पार्टी, पूर्व प्रधानमंत्री ने किया बड़ा एलान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Imran Khan: पाकिस्तान की सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देगी इमरान की पार्टी, पूर्व प्रधानमंत्री ने किया बड़ा एलान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sat, 26 Nov 2022 10:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने एलान किया था कि अपनी जान पर खतरे के बावजूद वह शनिवार को उनकी पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित विशाल रैली को संबोधित करने रावलपिंडी जाने के लिए अडिग हैं। उन्होंने लोगों से भी बड़ी संख्या में इस रैली में पहुंचने की अपील भी की थी।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान।
- फोटो : ANI
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान में तरह तरह की राजनीतिक बयानबाजी और लोगों में गुस्सा चरम पर है। वहीं, अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक शनिवार को इमरान खान रावलपिंडी में अपनी पार्टी पीटीआई के लॉन्ग मार्च को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर दोबारा हमले की आशंका जताते हुए कहा कि मैं मौत से नहीं डरता, वो तभी आती है जब अल्लाह चाहता है। मुझे भी अल्लाह ने ही बचाया है।
शरीफ परिवार को लिया निशाने पर
इस दौरान इमरान खान ने शरीफ परिवार को भी निशाने पर लिया। पूर्व पीएम ने कहा कि 30 सालों तक इन चोरों पाकिस्तान पर शासन किया और इन चोरों की वजह से पाकिस्तान पर कर्ज बहुत ज्यादा बढ़ गया हैा।
सभी विधानसभाओं से इस्तीफे का किया एलान
इस दौरान PTI के अध्यक्ष इमरान खान ने घोषणा की कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है। पीटीआई सदस्य सभी असेंबली से इस्तीफा देंगे। हम सारी असेंबली से निकलेंगे। सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर है कि हम इस भ्रष्ट सरकार से बाहर निकलें।
निर्णायक मुहाने पर खड़ा है देश
अपनी ताकत दिखाने के लिए आयोजित इस मार्च में संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि डर पूरे देश को गुलाम बना देता है। जब मुझ पर हमला किया गया था तो कंटेनर पर 12 लोगों को गोली मारी गई, लेकिन एक की भी जान नहीं गई। अगर आप सही मायने में जीवन जीना चाहते हैं, तो खुद को मौत के डर से मुक्त करें। डर पूरे देश को गुलाम बना देता है। अगर आप जीवन जीना चाहते हैं, तो मृत्यु के भय को छोड़ दें। देश एक निर्णायक मुहाने पर खड़ा है, जिसके सामने दो रास्ते हैं - एक रास्ता आशीर्वाद और महानता का है जबकि दूसरा रास्ता अपमान और विनाश का है।गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में इमरान खान पर हमला किया गया था। जिसके बाद वे पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कर्बला का उदाहऱण भी दिया।
कल किया था एलान
गौरतलब है कि उन्होंने कल यानी शुक्रवार को एक बार फिर एलान किया था कि घायल होने के बावजूद वह देश की खातिर रावलपिंडी जाने के लिए अडिग हैं। उन्होंने लॉन्ग मार्च को संबोधित करने की अपनी प्रतिबद्धिता जाहिर की थी। पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने एलान किया था कि अपनी जान पर खतरे के बावजूद वह शनिवार को उनकी पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित विशाल रैली को संबोधित करने रावलपिंडी जाने के लिए अडिग हैं। उन्होंने लोगों से भी बड़ी संख्या में इस रैली में पहुंचने की अपील भी की थी। उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए ‘‘निर्णायक वक्त’’ है। हम एक ऐसा देश बनना चाहते हैं, जिसके सपने कायदे आजम और अल्लामा इकबाल ने देखे थे।
गौरतलब है कि इसी महीने की तीन तारीख को रैली के दौरान पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। दो हमलावरों ने उनपर गोली चलाई थी। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।