Hindi News
›
World
›
European MPs were praising Qatar in return for bribes and free tours
{"_id":"639e4564fa5c9d14a81a9bf2","slug":"european-mps-were-praising-qatar-in-return-for-bribes-and-free-tours","type":"story","status":"publish","title_hn":"Qatar: घूस और मुफ्त सैर-सपाटे के बदलेे कतर की तारीफ कर रहे थे यूरोपीय सांसद, ऐसे हुआ खुलासा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Qatar: घूस और मुफ्त सैर-सपाटे के बदलेे कतर की तारीफ कर रहे थे यूरोपीय सांसद, ऐसे हुआ खुलासा
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Amit Mandal
Updated Sun, 18 Dec 2022 04:10 AM IST
सार
समलैंगिकता और बीयर पर प्रतिबंध की वजह दुनियाभर में यह धारणा मजबूत हुई की कतर ने रिश्वतखोरी के जरिये ही वर्ल्ड कप आयोजन हासिल किया है।
फीफा विश्व कप को लेकर विवादों में घिरे कतर पर एक और खुलासा हुआ है। इस मामले में यूरोपीय संसद की उपाध्यक्ष सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सांसदों पर आरोप है कि कतर के अधिकारियों से रिश्वत लेकन उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कतर व मोरक्को को मानावधिकार, श्रम का कानूनों के उल्लंघन के मामलों में आलोचना से बचाया।
इसमें सबसे अहम भूमिका इतावली नेता एंतोनियो पंजेरी की है। 2004 से 2019 के बीच यूरोपीय संसद के सदस्य रहे। पंजेरी के ब्रसेल्स स्थित घर से 600,000 यूरो मिले हैं। वहीं, संसद की उपाध्यक्ष ईवा कैली के पिता के घर से भी 600,000 यूरो नकद मिले हैं। कैली का दावा है कि उन्हें नहीं पता कि सूटकेस में क्या है, उन्हें यह पंजेरी ने दिया था। अब तक कुल 15 लाख यूरो बरामद हुए हैं। इसके अलावा पंजेरी की पत्नी और बेटी के शाही सैर-सपाटे के लिए 100,000 यूरो का भुगतान कतर की तरफ से किया गया। दावा है कि इस घूसकांड कई बड़े लोग शामिल हैं।
यूरोपीय यूनियन की उपाध्यक्ष ईवा कैली सहित चार गिरफ्तार, छापे में 15 लाख यूरो बरामद हुए
एंतोनियो पंजेरी ने रचा पूरा जाल...2019 में संसद छोड़ने से ठीक पहले पंजेरी मोरक्को और अन्य अरब देशों जुड़े संसदीय समूह के अध्यक्ष थे। संसद से सेवानिवृत्त होते ही उन्होंने ब्रसेल्स में फाइट इंपुनिटी नाम से एक मानवाधिकार समूह की स्थापना की, जो बहुत जल्द ही यूरोपीय संसद से जुड़ा एक अहम गैर सरकारी संगठन बन गया। एनजीओ यूरोपीय संसद के लिए रिपोर्ट, दस्तावेज, नीतियां और कार्यक्रम तैयार करता था। पंजेरी के संगठन फाइट इंपुनिटी की ओर से जून 2022 में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में दुनियाभर के नेता शामिल हुए थे।
ऐसे बचाया कतर को
समलैंगिकता और बीयर पर प्रतिबंध की वजह दुनियाभर में यह धारणा मजबूत हुई की कतर ने रिश्वतखोरी के जरिये ही वर्ल्ड कप आयोजन हासिल किया है। कैली ने कतर की श्रम अधिकारों के अग्रदूत के रूप में प्रशंसा की और अन्य साथियों से भी कम आलोचना करने को कहा। उन्होंने कतर को यूरोप की वीजा-मुक्त यात्रा वाले देशों में शामिल करने के पक्ष में भी मतदान किया।
एक ही पते पर 12 एनजीओ
आरोपी एनजीओ फाइट इंपुनिटी का पता ब्रसेल्स का शाही महल और रुए डुकाले दिखाया गया है। इसी पते पर 12 और एनजीओ पंजीकृत हैं, जबकि मालिक ने किसी और एनजीओ को यह जगह दी थी।
एनजीओ से जुड़े बड़े नाम
फाइट इंपुनिटी के साथ यूरोपीय संघ की पूर्व विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोगेरिनी, फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री बर्नार्ड कैजेनेउवे और पूर्व यूरोपीय आयुक्त दिमित्रिस अवरामोपोलोस जुड़े थे। हालांकि, भ्रष्टाचार का खुलासा होने पर सबसे बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।