विस्तार
इंडोनेशिया में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि इंडोनेशिया के तनिंबर क्षेत्र (Tanimbar region) में मंगलवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी के अनुसार, भूकंप पृथ्वी की सतह से 97 किलोमीटर (60.27 मील) गहराई में था।
ईएमएससी के अनुसार, भूकंप इंडोनेशिया में तुआल क्षेत्र से 342 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 02:47:35 (स्थानीय समय) पर आया। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप के झटके 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके ऑस्ट्रेलिया, तिमोर लेस्ते और इंडोनेशिया में लगभग 1.4 करोड़ लोगों ने महसूस किए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने ट्वीट कर कहा कि भूकंप की पुष्टि भूकंपीय डाटा (seismic data) द्वारा की गई है।
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने आगे कहा कि भूकंप के झटके अभी और अगले कुछ घंटे या दिनों में आ सकते हैं। इसलिए लोगों को क्षतिग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि ईएमएससी ने भूकंप के बाद सूनामी के खतरे से इनकार किया है। ईएसएमसी ने ट्वीट किया, "अगले कुछ घंटे या दिनों में भूकंप के और झटके आ सकते हैं। जब तक जरूरी न हो, अपनी सुरक्षा के लिए क्षतिग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहें। सावधान रहें और राष्ट्रीय अधिकारियों की सूचनाओं का पालन करें।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बीते सोमवार को बताया था कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 10 मिनट पर महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में था।
इससे पहले नवंबर में इंडोनेशिया के जावा प्रांत में 5.6 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 318 लोग मारे गए थे। सीजीटीएन ने देश के स्थानीय बचाव अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। सीजीटीएन ने सिन्हुआ के हवाले से बताया कि भूकंप से सियानजुर (Cianjur) में 62,545 लोग विस्थापित हुए थे।