चीन के वुहान शहर में जंगली जानवरों के खाने पर बैन लग गया है। बता दें कि वुहान वही शहर है, जहां से कोरोना वायरस पैदा हुआ और अब दुनियाभर में महामारी बनकर फैल गया है। वुहान सरकार की तरफ से इस नई नीति को 13 मई को लागू किया गया था और अब यह पांच साल तक के लिए लागू रहेगी।
चीन के विशेषज्ञों ने जनवरी में कहा था कि कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में फैला। दावा किया गया कि यह वायरस वुहान के 'वेट मार्केट' से निकला और 11 मिलियन आबादी वाले शहर में फैल गया।