लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Antony Blinken postpones China trip following discovery of a Chinese balloon over US

US China tension: ब्लिंकन ने स्थगित की बीजिंग यात्रा, अगले कुछ दिनों तक अमेरिका के ऊपर रहेगा चीनी बैलून

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वांशिगटन Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sat, 04 Feb 2023 06:56 AM IST
सार

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पांच और छह फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर चीन जाने वाले थे। हाल ही में उनके इस दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने जानकारी दी थी।

Antony Blinken postpones China trip following discovery of a Chinese balloon over US
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन - फोटो : ANI

विस्तार

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने बताया कि देश में एक चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया। तीन बसों के आकार के बराबर यह बैलून विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के चीन दौरे से ठीक पहले ही दिखा है। पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, जासूसी गुब्बारे पर नजर रखी जा रही है। उधर, चीन ने कहा कि यह गुब्बारा रास्ता भटक गया था। इस बीच, ब्लिंकेन ने चीन दौरा रद्द कर दिया है। वहीं, पेंटागन ने कहा कि चीनी बैलून कुछ दिनों तक अमेरिका के ऊपर रहेगा, लेकिन हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 



पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा, नोराड (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) इस जासूसी गुब्बारे पर करीबी नजर बनाए हुए है। राइडर ने कहा, गुब्बारा बृहस्पतिवार को मोंटाना में देखा गया। इसके बारे में पता चलते ही अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि गुब्बारा वाणिज्यिक हवाई क्षेत्र से काफी ऊंचाई पर है और इससे जमीन पर लोगों को कोई खतरा नहीं है। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। पेंटागन इससे निपटने के लिए तमाम विकल्पों पर गौर कर रहा है। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मायले और अमेरिकी उत्तरी कमान के जनरल ग्लेन वैनहर्क ने जमीन पर लोगों की सुरक्षा के संभावित खतरे के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एजेंसी


बैलून गिराने पर होता खतरा
अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन के अनुरोध पर, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने गुब्बारे को नीचे गिराने पर विचार किया, लेकिन ऐसा करने से जमीन पर बहुत से लोगों को खतरा होता।

कनाडा होते हुए पहुंचा था मोंटाना शहर
पेंटागन ने कहा कि जासूसी गुब्बारा कुछ दिन पहले चीन से अलास्का के पास अलेउतियन आईलैंड आया था। यहां से उत्तर-पश्चिम कनाडा होते हुए यह मोंटाना शहर पहुंचा। यह गुब्बारा ज्यादा समय तक देश में रह सकता है।

जासूसी गुब्बारे पर चीन ने की शांति बरतने की अपील
बीजिंग। चीन ने माना कि यह बैलून रास्ता भटक गया था। साथ ही उसने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन की अगले सप्ताह होने वाली चीन की यात्रा का रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, अमेरिका को ऐसे मुद्दों पर रवैया बदलना चाहिए। एजेंसी

दो दिवसीय बीजिंग यात्रा थी प्रस्तावित
गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पांच और छह फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर चीन जाने वाले थे। हाल ही में उनके इस दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि चीन द्वारा बीते साल अगस्त में तत्कालीन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा का विरोध करने के बाद दोनों देशों के बीच सेनाओं और जलवायु परिवर्तन जैसे कई मुद्दों पर बातचीत को रोक दिया गया था। इस यात्रा में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीनी अधिकारियों के साथ रूस और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करने वाले थे।
विज्ञापन

अमेरिकी रक्षा विभाग का बयान
अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने गुब्बारे की बारीकी से निगरानी करना जारी रखा है। गुब्बारा पूर्व की ओर बढ़ रहा है और अभी महाद्वीपीय यू.एस. के केंद्र के ऊपर है। यह जमीन पर लोगों के लिए सैन्य या शारीरिक खतरा पेश नहीं कर रहा है। 

अमेरिका के आसमान पर दिखा था गुब्बारा
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया था कि अमेरिकी  सरकार ने आसमान में ऊंचाई पर उड़ते एक गुब्बारे का पता लगाया है, जो कि अभी अमेरिकी उपमहाद्वीप के ऊपर उड़ रहा है। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड लगातार इस गुब्बारे को ट्रैक कर रहा है और इस पर नजर बनाए हुए है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को चीन का यह जासूसी गुब्बारा मोंटाना इलाके के ऊपर उड़ रहा था। गौरतलब है कि इस इलाके में स्थित एयरफोर्स बेस पर अमेरिका के तीन न्यूक्लियर मिसाइल तैनात हैं। 

यह जासूसी गुब्बारा नागरिक हवाई उड़ानों की सीमा के ऊपर उड़ रहा है। हालांकि अमेरिका ने यह नहीं बताया कि यह गुब्बारा कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। बीते दिनों ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका के बीच तनाव के हालात थे। अमेरिका के अधिकारियों ने चीनी अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर बात की है। वहीं जासूसी गुब्बारे के मसले पर चीन ने कहा है कि वह अमेरिका के ऊपर जासूसी गुब्बारे की रिपोर्ट देखी है। हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का हमारा कोई इरादा नहीं है और हम कानून का पालन करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed