अमेरिका भारत रणनीति व साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, मेरा मानना ट्रंप की यात्रा दोनों देशों के संबंधों में नया अध्याय शुरू करेगी। यह हमारे समक्ष द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं में प्रगति करने का बेहतरीन अवसर है।
चाहे वह भारत प्रशांत क्षेत्र में शांति व सुरक्षा कायम रखने की बात हो या ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत करने की। हम एक सफल यात्रा और इससे कुछ ठोस निकलने की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रंप की यात्रा से इतर यूएसआईएसपीएफ ने फिक्की और ओआरएफ जैसे संगठनों के साथ मिलकर ‘यूएस इंडिया फोरम: पार्टनर इन ग्रोथ’ कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में अगले एक दशक में भारत और अमेरिका की आर्थिक रणनीतियों व सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी में कोई कसर न रह जाए, इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को खुद आगरा पहुंचे। ट्रंप 24 फरवरी को पत्नी मेलानिया के साथ ताज महल का दीदार करने आगरा पहुंचेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा आगमन की जानकारी दी गई थी। इसके बाद आगरा के सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
ट्रंप करेंगे विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा’ का उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों होगा। इसके साथ ही एक लाख दस हजार दर्शकों की क्षमता वाला मोटेरा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से सबसे बड़ा स्टेडियम होने का दर्जा भी छीन लेगा।
ट्रंप के अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा पहुंचने को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया, नगरपालिका ने नए स्टेडियम के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार और सड़कों को चौड़ा करने पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
एयरपोर्ट से स्टेडियम तक करीब 18 सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण पर 6 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए गए हैं। मोदी और ट्रंप 24 फरवरी को ‘नमस्ते ट्रंप’ के तहत मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने वाले हैं।
इस बीच, अहमदाबाद नगर निगम ने मोटेरा स्टेडियम के आसपास झुग्गियों में रह रहे 45 परिवारों को जगह खाली करने का नोटिस थमा दिया है। ये झुग्गियां मोटेरा स्टेडियम से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हैं। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का इन नोटिस से कोई लेना देना नहीं है।
नोटिस में कहा गया है कि आपने नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण किया है। अगले सात दिनों के भीतर आप अपने सामान के साथ जगह खाली करें वरना विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अगर आपको कोई जवाब देना है तो 19 फरवरी तक दोपहर तीन बजे तक दे सकते हैं।
विस्तार
अमेरिका भारत रणनीति व साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, मेरा मानना ट्रंप की यात्रा दोनों देशों के संबंधों में नया अध्याय शुरू करेगी। यह हमारे समक्ष द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं में प्रगति करने का बेहतरीन अवसर है।
चाहे वह भारत प्रशांत क्षेत्र में शांति व सुरक्षा कायम रखने की बात हो या ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत करने की। हम एक सफल यात्रा और इससे कुछ ठोस निकलने की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रंप की यात्रा से इतर यूएसआईएसपीएफ ने फिक्की और ओआरएफ जैसे संगठनों के साथ मिलकर ‘यूएस इंडिया फोरम: पार्टनर इन ग्रोथ’ कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में अगले एक दशक में भारत और अमेरिका की आर्थिक रणनीतियों व सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा होगी।
तैयारियों का जायजा लेने खुद आगरा पहुंचे सीएम योगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी में कोई कसर न रह जाए, इसलिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को खुद आगरा पहुंचे। ट्रंप 24 फरवरी को पत्नी मेलानिया के साथ ताज महल का दीदार करने आगरा पहुंचेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा आगमन की जानकारी दी गई थी। इसके बाद आगरा के सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
ट्रंप करेंगे विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा’ का उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों होगा। इसके साथ ही एक लाख दस हजार दर्शकों की क्षमता वाला मोटेरा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से सबसे बड़ा स्टेडियम होने का दर्जा भी छीन लेगा।
ट्रंप के अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा पहुंचने को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया, नगरपालिका ने नए स्टेडियम के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार और सड़कों को चौड़ा करने पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
एयरपोर्ट से स्टेडियम तक करीब 18 सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण पर 6 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए गए हैं। मोदी और ट्रंप 24 फरवरी को ‘नमस्ते ट्रंप’ के तहत मोटेरा स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने वाले हैं।
स्टेडियम के पास से हटाई जाएंगी झुग्गियां
इस बीच, अहमदाबाद नगर निगम ने मोटेरा स्टेडियम के आसपास झुग्गियों में रह रहे 45 परिवारों को जगह खाली करने का नोटिस थमा दिया है। ये झुग्गियां मोटेरा स्टेडियम से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हैं। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का इन नोटिस से कोई लेना देना नहीं है।
नोटिस में कहा गया है कि आपने नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण किया है। अगले सात दिनों के भीतर आप अपने सामान के साथ जगह खाली करें वरना विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अगर आपको कोई जवाब देना है तो 19 फरवरी तक दोपहर तीन बजे तक दे सकते हैं।