अमेरिका के रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट पाकिस्तान को झटका दे सकती है। अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर पेंटागन की तरफ से पेश की गई अफगान रिपोर्ट में भारत को अफगानिस्तान का मजबूत साथी बताया गया है।
अफगानिस्तान को लेकर ट्रंप प्रशासन की तरफ से पेश की गई ये पहली रिपोर्ट है जिसमें दिसंबर 2016 से मई 2017 तक का आंकलन किया गया है। इस रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि भारत अपनी सक्रियता के जरिए लगातार अफगानिस्तान की मदद कर रहा है।
अमेरिका की ये रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब लगातार पाकिस्तान, अफगानिस्तान के भीतर भारत की सक्रियता का विरोध करता रहा है। रिपोर्ट में ये भी जिक्र किया गया है कि हर साल 130 अफगान सैनिक भारत में ट्रेनिंग लेने आते हैं, इसके साथ ही भारत अफगानिस्तान को सुरक्षा सहायता भी मुहैया कराता रहा है, जिसमें 4 MI-35 एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं। पेंटागन की छह महीने में आने वाली इस रिपोर्ट में भारत को अफगानिस्तान का बेहतर साझीदार बताया गया है। पेंटागन ने ये भी कहा कि मई 2016 में भारत ईरान और अफगानिस्तान ने मध्य एशिया और यूरोप से व्यापार के लिए चाबहार बंदरगाह को लेकर समझौता किया है, जिसके जरिए पाकिस्तान को बाईपास किया गया है।