पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम लंदन से लाहौर वापस लौट रहे हैं। पाकिस्तानी कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। पाकिस्तान पुलिस इन दोनों को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लेगी। इस बीच नवाज शरीफ की मां शमीम अख्तर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है अगर नवाज को गिरफ्तार किया गया तो वो भी उनके साथ जेल जाएंगी।