18 सितंबर को मुंबई में भारत के भगोड़े दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया गया। इकबाल की गिरफ्तारी के साथ ही एक बार फिर मुंबई पुलिस का वो चेहरा दिखा जो ‘किलर बैच’ का हिस्सा माना जाता है। नाम है, प्रदीप शर्मा। माना जाता है कि प्रदीप शर्मा ही वो पुलिसवाला है जिसकी जिंदगी पर बॉलीवुड की फिल्म ‘अब तक 56’ बनाई गई थी। कौन है प्रदीप शर्मा और क्या है प्रदीप शर्मा के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनने की कहानी, देखिए, सिर्फ अमर उजाला टीवी की इस खास रिपोर्ट में।
Next Article