आमतौर पर हम-आप हफ्ते-दो हफ्ते में अपने नाखून काट लेते हैं लेकिन श्रीधर चिल्लाल ने साल 1952 के बाद से अपने नाखून नहीं काटे थे। अब आखिरकार उन्होंने 66 साल के बाद अपने नाखून काटे हैं। इस रिपोर्ट में देखिए आखिर क्यों बढ़ाए उन्होंने अपने नाखून और 66 साल बाद क्यों लिया उन्हें काटने का फैसला।