बॉलीवुड फिल्मों ने साल 2017 में जमकर धमाल मचाया है। इस साल बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस की बांछें खिली रही, आखिर दोनों हाथों से माल जो बटोरा है। जिसने साबित कर दिया कि दर्शकों में फिल्मों के लिए प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। आइए दिखाते साल 2017 में किन फिल्मों ने बढ़ाया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।