अमर उजाला टीवी के दर्शकों के लिए हम एक खास सीरीज लेकर आए हैं। ये सीरीज है, गाइए गाना ब्रायन सिलास के साथ। इस सीरीज में ब्रायन पियानो पर एक खास गाना बजाएंगे और हम इस गाने के बोल आपको परदे पर दिखाएंगे। है तो कुछ कुछ कराओके जैसा ही ये एक्सपीरियंस, लेकिन इसमें अलग बात ये है कि गाने के साथ साथ आप देश के सबसे बेहतरीन पियानो प्लेयर के हुनर का लुत्फ भी उठा पाएंगे। तो आइए सुनते हैं, इस सीरीज की पहली पेशकश, गाना है - "चले जाना जरा ठहरो"!