लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कुमार विश्वास जब भी मंच पर आते हैं, युवाओं में एक नया जोश भर जाते हैं। इस बार मौका था अमर उजाला के कार्यक्रम 'युवा शक्ति' का। और, इस कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास की आवाज़ ने जब शब्दों को नए आयाम दिए तो वहां मौजूद हजारों लोग झूम उठे।