उर्दू के चाहने वालो की पहली पसंद बनता जा रहा जश्न ए रेखता का चौथा जलसा शुक्रवार को दिल्ली में हुआ है। जश्न ए रेखता में बड़े शायर और कवि अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन अगर आप शो के हर हिस्से को नहीं देख पाएं हैं तो अमर उजाला टीवी की इस खास पेशकश में देखिए।