लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मिथुन चक्रवर्ती जब "तकदीर का बादशाह" की शूटिंग कर रहे थे तो एक दिन उन्हें लगा कि उनका करियर सही दिशा में नहीं जा रहा। रुआंसे मिथुन को देख डारेक्टर बी सुभाष ने उन्हें 'डिस्को डांसर' का आइडिया दिया। इस आइडिये को एक सुपर हिट फिल्म में तब्दील करने की ये है पूरी कहानी। इस फिल्म में राजेश खन्ना भी एक खास किरदार में दिखे, देखिए, कैसे 'डिस्को डांसर' में हुई राजेश खन्ना की एंट्री और कैसे सिर्फ एक गाने वाला रोल फिल्म में बन गया गेस्ट एपीयरेंस वाला रोल।