दिल्ली के होटल राजपथ रेजिडेंसी में होली के मौके पर 'होली के रंग, कविता के संग' नाम से आत्मीय मिलन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मशहूर संवाद लेखक, गीतकार और शायर मनोज मुंतशिर की विशिष्ठ उपस्थिति रही।इस मौके पर कवियों ने अपनी शानदार कविताओं से होली के त्योहार को और रंगीन बना दिया।