लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बंगाल में चंद महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन तैयारियों का बिगुल काफी पहले ही बज गया और उसके साथ शुरू हो गया बगावत का दौर। यानी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से बगावत। राज्य के राजनीतिक समीकरणों में इस कदर बदलाव आया कि महज डेढ़ साल में टीएमसी के कुल चार सांसद और 14 विधायक भाजपाई हो गए।