भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के जनवेदना सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने का फैसला देश की अर्थव्यवस्था को बुरे से बदतर की ओर ले जाएगा। यहां तक कि मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के मजबूत अर्थव्यवस्था के दावे को खोखला बताते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला विनाशकारी है। इससे देश पर असर पड़ा है, लेकिन बदतर समय अभी आने वाला है।