जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना ने लश्कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया है। दुजाना पर दस लाख का इनाम था। सीआरपीएफ और एसओजी ने पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान अबु दुजाना को मार गिराया। हाकरीपोरा गांव में सुबह साढ़े चार बजे से सेना औऱ आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। मुठभेड़ में दुजाना के अलावा अन्य़ लश्कर आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया।