देश में आम जनता पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से जनता काफी परेशान है। महिलाओं का कहना है कि गैस सिलिंडर के दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है। वहीं, देश के कई हिस्सों केंद्र सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।