एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हुए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद पहली बार पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से अपनी बात रखी है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पीएम ने कहा कि अंबेडकर को राजनीति में घसीटने की बजाय उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। पीएम ने ये भी कहा कि अंबेडकर साहब को जितना सम्मान उनकी सरकार ने दिया, किसी और सरकार ने नहीं दिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने नई दिल्ली वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी की नई इमारत के उद्घाटन कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर के जरिए इस मामले पर अपनी बात रखी।