वाराणसी। गंगा में जल परिवहन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का शुक्रवार को आगाज हो गया। केंद्रीय सड़क एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने अवधूत भगवान राम घाट से दो मालवाहक जलपोतों को हरी झंडी दिखाकर कोलकाता के लिए रवाना किया। पीएम के संसदीय क्षेत्र में गडकरी ने सड़क सुधार की तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने के साथ ही एलान किया कि अगले दो साल में उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपये सड़कों को बनाने पर केंद्र सरकार खर्च करेगी।
Followed